खोज

महाधर्माध्यक्ष विक्टर मानुएल फेर्नांडेस महाधर्माध्यक्ष विक्टर मानुएल फेर्नांडेस  

पोप ने वाटिकन के नये अध्यक्ष को विश्वास की रक्षा करने का प्रोत्साहन दिया

संत पापा फ्राँसिस ने महाधर्माध्यक्ष विक्टर मानुएल फेनांडेस को एक पत्र लिखा है जो विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग, परमधर्मपीठीय बाईबल आयोग एवं अंतराष्ट्रीय ईशशास्त्रीय आयोग के अध्यक्ष कार्डिनल लुईस फ्राँचेस्को लदारिया फेर्रार येसु समाजी के स्थान पर नवनियुक्त हुए हैं। उनसे पोप ने सुसमाचार प्रचार की सेवा में विश्वास के प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए कहा है।

वाटिकन न्यूज

विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के नये अध्यक्ष से संत पापा ने कहा है कि वे उन्हें एक जिम्मेदारी सौंप रहे हैं जिसे उन्होंने बहुमूल्य कहा। उन्होंने लिखा है कि इसका मुख्य उद्देश्य है उस शिक्षा की रक्षा करना जो विश्वास से प्रवाहित होती है ताकि हमारी आशा को कारण दे सके लेकिन एक शत्रु की तरह नहीं जो इशारा करता एवं निंदा करता है।  

इन्ही शब्दों के साथ संत पापा फ्राँसिस ने महाधर्माध्यक्ष विक्टर मानुएल फेर्नांडेस को सम्बोधित किया है जो कार्डिनल लुईस फ्राँचेस्को लदारिया फेर्रार के स्थान पर नवनियुक्त हुए हैं।

नियुक्त

महाधर्माध्यक्ष विक्टर मानुएल की नियुक्ति संत पापा फ्राँसिस ने 1 जुलाई को की जो परमधर्मपीठीय बाईबिल आयोग के के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे। महाधर्माध्यक्ष फर्नांडेज अब तक ला प्लाता (अर्जेंटीना) के महाधर्माध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे, वे सितंबर 2023 के मध्य में अपना नया कार्यभार संभालेंगे।  

महाधर्माध्यक्ष विक्टर मानुएल फर्नांडीज का जन्म 18 जुलाई, 1962 को कोर्डोबा (अर्जेंटीना) प्रांत के अलसीरा जिजेना में हुआ था।

संत पापा ने गौर किया कि नये अध्यक्ष को उनके ईशशास्त्रीय विशिष्ठता के लिए बोयनोस आयरिस के ईशशास्त्रीय विभाग में डीन के रूप में लम्बे समय तक महत्व दिया गया है, उन्होंने ईशशास्त्र के अर्जेंटीनियाई समाज के अध्यक्ष, अर्जेंटीना के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में विश्वास एवं संस्कृति आयोग के अध्यक्ष, अर्जेंटीना के परमधर्मपीठीय काथलिक यूनिवर्सिटी के रेक्टर के रूप में अपनी सेवाएँ दी हैं जहाँ उन्होंने ज्ञान के स्वस्थ एकीकरण को प्रोत्साहन दिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 July 2023, 15:37