खोज

मंगोलिया के बौद्ध भिक्षु वाटिकन में सन्त पापा से मुलाकात, तस्वीरः 2022 मंगोलिया के बौद्ध भिक्षु वाटिकन में सन्त पापा से मुलाकात, तस्वीरः 2022  (ANSA)

मंगोलिया में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने, 31 अगस्त से 04 सितंबर तक, मंगोलिया में निर्धारित सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा के समारोहों और मुलाकातों के कार्यक्रम की गुरुवार को घोषणा कर दी। "एक साथ मिलकर आशा करें" इस यात्रा का आदर्श वाक्य है।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने, 31 अगस्त से 04 सितंबर तक, मंगोलिया में निर्धारित सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा के समारोहों और मुलाकातों के कार्यक्रम की गुरुवार को घोषणा कर दी। "एक साथ मिलकर आशा करें" इस यात्रा का आदर्श वाक्य है।

सन्त पापा फ्राँसिस काथलिक कलीसिया के प्रथम परमाध्यक्ष हैं, जो मंगोलिया की यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान सन्त पापा कुल मिलाकर चार प्रभाषण करेंगे तथा ख्रीस्तयाग के दौरान एक प्रवचन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम  

31 अगस्त की सन्ध्या साढ़े छः बजे सन्त पापा फ्राँसिस रोम के फ्यूमीचीनो अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगोलिया के लिये रवाना होंगे तथा पहली सितम्बर को यानि दूसरे दिन राजधानी उलानबटार के "चिंगगिस खान"   अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचेंगे।

2 सितंबर, प्रातः 9 बजे, उलानबटार के केंद्रीय चौक, सुखबातर में स्वागत समारोह और उसके बाद 9.30 बजे राष्ट्रपति भवन में मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से शिष्टाचार मुलाकात के साथ सन्त पापा राष्ट्र में अपनी प्रेरितिक यात्रा का शुभारम्भ करेंगे।

राष्ट्रपति खुरेलसुख से औपचारिक मुलाकात के बाद इसी दिन प्रातः 10.20 बजे, सन्त पापा राष्ट्रपति प्रासाद के "इख मंगोल" भवन में देश के गणमान्य अधिकारियों, नागर समाज के प्रतिनिधियों तथा राजनयिक कोर के साथ साक्षात्कार कर अपना पहला प्रभाषण करेंगे। तदोपरान्त मंगोलिया के प्रधान मंत्री से औपचारिक मुलाकात निर्धारित है।  

02 सितम्बर को ही अपरान्ह चार बजे सन्त पापा फ्राँसिस देश के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों, गुरुकुल छात्रों तथा प्रेरितिक कार्यों में संलग्न कार्यकर्त्ताओं को उलानबटार के सन्त पीटर एवं सन्त पौल को समर्पित काथलिक महागिरजाघर में दर्शन देकर उन्हें सम्बोधित करेंगे।   

रविवार 3 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे "हुन थिएटर" में सन्त पापा ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक और अंतरधार्मिक बैठक की अध्यक्षता कर विभिन्न ख्रीस्तीय सम्प्रदायों तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं एवं प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसी दिन अपरान्ह चार बजे "स्टेप एरेना" नामक स्टेडियम में पवित्र ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन करेंगे।

सोमवार 4 सितंबर, प्रेरितिक यात्रा का अन्तिम दिन, प्रातः 9.30 बजे उदारतावादी एवं लोकोपकारी कार्यों में संलग्न स्वयंसेवकों के साथ बैठक और एक दया के घर के उद्घाटन के साथ शुरू होगा। 11.30 बजे उलानबटार के "चिंगगिस खान" अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई समारोह आयोजित किया गया है जिसके बाद मध्यान्ह 12.00 बजे सन्त पापा फ्राँसिस रोम की वापसी यात्रा के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान कर सन्ध्या साढ़े पाँच बजे पुनः रोम लौटेंगे।

आदर्श वाक्य

"एक साथ मिलकर आशा करें" इस यात्रा का आदर्श वाक्य है, वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, इस आदर्श वाक्य के माध्यम से "हम सन्त पापा फ्रांसिस की मंगोलिया प्रेरितिक यात्रा के दोहरे अर्थ को उजागर करना चाहते थे, एक ओर प्रेरितिक यात्रा और दूसरी ओर एक राजकीय यात्रा"। वाटिकन के अनुसार यह विकल्प "विशुद्ध रूप से ख्रीस्तीय गुण यानि आशा को प्रकाशित करता है, साथ ही इसे ग़ैर-ईसाई हलकों में भी व्यापक रूप से साझा किया गया है तथा परमधर्मपीठ एवं मंगोलिया के बीच द्विपक्षीय सहयोग के महत्व को रेखांकित करना भी इस आदर्श वाक्य का लक्ष्य रहा है।"

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, एक साथ आशा करना "एक सामान्य आदर्श और एक तत्व" का प्रतिनिधित्व करता है जो इस यात्रा की विशेषता है: "सन्त पापा फ्राँसिस की उपस्थिति ईश प्रजा के इस छोटे से हिस्से के लिए बड़ी आशा और प्रोत्साहन का संकेत बन सकती है तथा दूसरी ओर मंगोलिया की कलीसिया, अपनी लघुता और सीमांतता के बावजूद, सार्वभौमिक कलीसिया के लिये आशा का एक महान चिन्ह बन सकती है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 July 2023, 11:25