खोज

बुजूर्ग दिवस बुजूर्ग दिवस  (Vatican Media)

बुजुर्ग एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में विश्वास के हस्तांतरण के प्रतीक हैं

जैसे-जैसे दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए तीसरा विश्व दिवस नजदीक आ रहा है, लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग ने इस अवसर को अकेले रहनेवाले बुजूर्गों के साथ मनाने का निमंत्रण दिया है।

वाटिकन न्यूज

रविवार, 23 जुलाई को दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए तीसरा विश्व दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के लिए चुनी गई विषयवस्तु है "उनकी दया अनन्तकाल तक बनी रहती है,"  जिसे संत लूकस रचित सुसमाचार से लिया गया है।

रविवार का पवित्र मिस्सा

लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित विभाग ने एक बयान जारी कर विश्वासियों को याद दिलाया कि 23 जुलाई को पवित्र मिस्सा की अध्यक्षता पोप फ्राँसिस सुबह 10 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर के अंदर करेंगे, और जिसमें करीब 6,000 से अधिक लोग भाग लेंगे, जिनमें "पूरे इटली से कई बुजुर्ग" शामिल होंगे। विशेष रूप से, "दादा-दादी अपने पोते-पोतियों और परिवारों के साथ, नर्सिंग होम में रहनेवाले बुजुर्गों, साथ ही कई बुजुर्ग लोग जो पल्लियों, धर्मप्रांतों और सहयोग के कार्य में सक्रिय होते हैं।"

एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी

बयान में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि कैसे उत्सव के अंत में, पांच बुजुर्ग, प्रत्येक महाद्वीप के एक प्रतिनिधि के रूप में, "प्रतीकात्मक रूप से लिस्बन के लिए रवाना होनेवाले पांच युवाओं को विश्व युवा दिवस तीर्थयात्रा का क्रूस सौंपेंगे।"

यह संकेत "युग-दर-युग विश्वास के हस्तांतरण" का प्रतीक है, लेकिन "संत पापा के निमंत्रण पर, बुजुर्गों और दादा-दादी ने युवाओं के लिए प्रार्थना करने और उनसे आशीर्वाद के साथ जाने की प्रतिबद्धता को भी स्वीकार किया है।"

संत पेत्रुस महागिरजाघर में कार्यक्रम में शामिल होनेवाले सभी लोगों को उस दिन के लिए एक विशिष्ट प्रार्थना और दादा-दादी एवं बुजुर्गों के लिए पोप का संदेश प्राप्त होगा।

दुनिया भर में जश्न

बयान में, लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित विभाग ने दुनिया के हर धर्मप्रांत में इस कार्यक्रम को मनाने के दो तरीकों का संकेत दिया है : दादा-दादी और बुजुर्गों को समर्पित मिस्सा के साथ या उन लोगों से मुलाकात के साथ जो अकेले हैं। कथन के अनुसार, "पूर्ण भोग," उन लोगों को दिया जाता है जो ये कार्य करते हैं।

वाटिकन विभाग ने ब्राज़ीलियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन और कनाडाई धर्माध्यक्ष सम्मेलन, की पहल पर प्रकाश डाला है, "जिनके द्वारा अपरेसिदा तीर्थस्थल में बुजुर्गों के साथ एक मास मनाएगा," "जिसने एक वीडियो जारी किया जिसमें युवाओं को नर्सिंग होम में बुजुर्गों से मिलने के लिए आमंत्रित किया है।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 July 2023, 17:01