संत पापा और मेक्सिकन धर्माध्यक्षों ने प्रवासन, सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार 03 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : मेक्सिकन धर्माध्यक्षों और संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार, 2 जून को वाटिकन में अपनी बैठक के दौरान प्रवासन की घटना, मेक्सिको की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति और देश में हिंसा के हालिया घटनाओं पर चर्चा की।
यह अवसर देश के मध्य क्षेत्रों से मेक्सिकन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के धर्माध्यक्षों के दूसरे समूह की अद-लिमिना यात्रा द्वारा प्रदान किया गया था।
मेक्सिको के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कार्लोस एगुइयार रेटेस संत पापा के साथ बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने वाटिकन न्यूज़ को बातचीत के बारे में अधिक जानकारी दी।
देश की चुनौतियां
कार्डिनल ने कहा, "मेक्सिको के सामने वही चुनौतियाँ हैं जो दुनिया के सामने हैं," उदाहरण के लिए, युग का परिवर्तन जिसने नई पीढ़ियों के लिए विश्वास को प्रसारित करना मुश्किल बना दिया है, उन्हें साधन प्रदान करने की इच्छा, जिससे वे स्वतंत्रता के मार्ग पर बढ़ सकें और अपनी क्षमता का विकास करते हुए अपनी सच्ची बुलाहट को पहचान सकें।
उन्होंने आगे कहा कि चर्चा की गई एक अन्य बिंदु देश में गंभीर सामाजिक-राजनीतिक स्थिति थी जो कि बड़ी सामाजिक असमानता और लंबे समय से स्थापित समस्याओं के कारण बिगड़ रही है। कार्डिनल ने कहा, कई बार "समाज की भलाई पर सहमत होने के लिए राजनीतिक और सामाजिक ताकतों के बीच पर्याप्त सामंजस्य" नहीं रहता है।
प्रवास
प्रवासन के मुद्दे पर भी चर्चा की गई क्योंकि यह संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के लिए पारगमन देश मेक्सिको जैसे देश के लिए एक गंभीर समस्या है।
मेक्सिको के धर्माध्यक्ष "पिलग्रिम हाउस" (प्रवासी भवन) के कामों और प्रेरिताई में शामिल हैं, लेकिन कार्डिनल ने समझाया कि जब बहुत बड़े और बहुत भीड़ वाले प्रवासी कारवां का सामना करना पड़ता है तो हर किसी की मदद करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना मुश्किल होता है।
कार्डिनल एगुइयार रेतेस ने कहा, कि प्रवासियों को प्रोत्साहित करना, उन्हें खाना खिलाना, उन्हें आश्रय देना बहुत मुश्किल है। संत पापा फ्राँसिस ने धर्माध्यक्षों के प्रयासों के लिए मान्यता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, "अपने गंतव्य के लिए सुरक्षित मार्ग की संभावना प्रदान करने के लिए एक साथ मिलकर काम करना आवश्यक है।" मैक्सिकन धर्माध्यक्ष इन पारगमन पुलों को लोगों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के धर्माध्यक्षों के साथ सहयोग कर रहे हैं।
26 अप्रैल को संत पापा ने मेक्सिको के उत्तरी क्षेत्रों से अर्थात् बाजा कैलिफ़ोर्निया, बाजीओ, मॉन्टेरी, चिहुआहुआ, डुरंगो, हर्मोसिलो और संत लुइस पोतोसी के धर्माध्यक्षों के पहले समूह से मुलाकात की थी।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here