खोज

संत पापा फ्रांसिस के शल्य-चिकित्सा उपरांत प्रेस विज्ञप्ति संत पापा फ्रांसिस के शल्य-चिकित्सा उपरांत प्रेस विज्ञप्ति   (REMO CASILLI)

संत पापा फ्रांसिस का सफल ऑपरेशन

संत पापा फ्रांसिस का ऑपरेशन करने वाले सर्जन ने पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के पूरा किया गया, संत पापा फ्रांसिस सचेत और अच्छे हैं।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 07 जून 2023 (रेई) बुधवार को आमदर्शन समारोह के उपरांत संत पापा फ्रांसिस रोम के जेमेल्ली अस्पलात गये जहां उनका ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

ऑपरेशन करने वाले उनके चिकित्सक ने कहा, “संत पापा अच्छे हैं, वे चेतना की स्थिति में हैं और उन्होंने मुझ से हँसी मजाक भी की।”

रोम, जेमेल्ली अस्पताल के शल्य चिकित्सक सेरजो अलफियेरी जिन्होंने बुधवार दोपहर को संत पापा का ऑपरेशन किया, संवाददाताओं से बातें करते हुए कहा कि उनके शल्य-चिकित्सा में कोई कठिनाई नहीं हुई और वे आशा करते हैं कि संत पापा फ्रांसिस जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे।

आपातकालीन ऑपरेशन नहीं

उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह आपातकालीन ऑपरेशन नहीं था बल्कि यह पुरानी सर्जरी के कारण होने वाले एक इंसिज़नल हर्निया के उपचार हेतु ऑपरेशन था। संवाददाताओं के सावल के उत्तर में चिकित्सक ने कहा, “यदि यह आपातकालीन स्थिति होती, तो हमने उनका ऑपरेशन कल परसों ही किया होता जब वे सीएटी स्कैन हेतु अस्पताल आये थे।” डा. अलफियेरी ने कहा कि इंसिज़नल हर्निया के कारण निरंतर एक दर्द की स्थिति बने रहने के कारण संत पापा के चिकित्सक दल ने इस ऑपरेशन का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि हमने मध्य-आंत के छोरों और पार्श्विका पेरिटोनियम के बीच कई मजबूत आसंजन (आंतरिक निशान) पाए, जिसके कारण उपरोक्त लक्षण दिखाई दे रहे थे। उनके सर्जन ने बताया कि आसंजनों को हटा दिया गया और हर्नियल दोष के उपचार में एक "प्रोस्थेटिक जाल की सहायता से प्लास्टिक सर्जरी” की गई।  

कठिनाई रहित

डॉ. अलफियेरी ने जोर देते हुए कहा “शल्य-चिकित्सा और विसंज्ञन में कोई कठिनाई नहीं हुई, चूंकि संत पापा की स्वास्थ्य प्रतिक्रिया अच्छी ऱही।” संवाददाताओं से सवालों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे ऑपरेशन से पूरी तरह चंगाई प्राप्त करने हेतु कम से कम अस्पताल में सात दिनों का समय लगता है। संत पापा की उम्र को देखते हुए “हम सभी तरह की सावधानियाँ बरतेंगे” और शल्य-चिकित्सा के उपरांत समय के प्रबंधन में जरूरी निर्णय लेंगे। 

वाटिकन प्रेस के प्रवक्ता मत्तेयो बूर्नी जो प्रेस विज्ञप्ति का प्रबंधन और संचालन कर रहे थे, इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि संत पापा के सभी कार्यक्रम अगामी 18 जून तक स्थागित रहेंगे।

डॉ. अलफियेरी ने विगत साल 2021 और वर्तमान समय के ऑपरेशन पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि न तो पिछली बार कुछ घातक चीजें पाई गयी थीं और न ही इस बार किसी विकृतियों या बीमारियों का पता चला है।

अस्पताल सहकर्मियों का आभार

विदित हो की अलफियेरी ही वे शल्य-चिकित्सक हैं जिन्होंने जुलाई 2021 में कोलन के रोगसूचक डायवर्टीकुलर स्टेनोसिस के लिए संत पापा फ्रांसिस का ऑपरेशन किया था। उन्होंने कहा,“संत पापा को सामान्य निश्चेतक के संबंध में कभी भी कोई समस्या नहीं हुई, “न तो आज और न ही आज से दो साल पहले।”

शल्य-चिकित्सक ने जेमेल्ली अस्पताल के सभी कर्मचारियों के कार्यों की प्रंशसा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति का समापन किया, उन्होंने सभों के समर्पण, व्यावसायिकता और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद के भाव प्रकट किये।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 June 2023, 23:01