खोज

चेंतेसिमुस आन्नुस फाउंडेशन के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस चेंतेसिमुस आन्नुस फाउंडेशन के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा फ्राँसिसः ‘सामान्य भलाई की खोज सर्वोपरि है’

चेंतेसिमुस आन्नुस फाउंडेशन की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर सदस्यों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने सभी सामाजिक-आर्थिक विकास के केंद्र में "समुदाय" को रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 05 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार जून 5, को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में चेंतेसिमुस आन्नुस फाउंडेशन के करीब 300 सदस्यों से मुलाकात की। संत पापा फ्राँसिस ने फाउंडेशन के सदस्यों को उनके काम और मिशन में व्यक्ति की केंद्रीयता, सामान्य भलाई, एकजुटता और सहायकता को बनाए रखने के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया।

समुदाय के संदर्भ में कार्य

चेंतेसिमुस आन्नुस फाउंडेशन अपनी 30 वीं वर्षगांठ को "भविष्य के निर्माण के लिए स्मृति : समुदाय के संदर्भ में सोच और अभिनय" नामक एक सम्मेलन के साथ मना रहा है।

संत पापा फ्राँसिस ने चेंतेसिमुस आन्नुस फाउंडेशन के तीसवी वर्षगाँठ पर उन्हें बधाई दी। यह संत जॉन पॉल द्वितीय के विश्व पत्र के बाद शुरू हुआ, जो संत पापा लियो के ऐतिहासिक रेरुम नोवारम तेरहवीं की शताब्दी पर लिखा गया था। संत पापा ने कहा, “आपकी प्रतिबद्धता ठीक इसी रास्ते पर, इस "परंपरा" में रखी गई है: यानी, कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत का अध्ययन और प्रसार करना, यह दिखाने की कोशिश करना कि यह सिर्फ सिद्धांत नहीं है, बल्कि एक जीवन शैली बन सकती है जिससे मनुष्य के योग्य समाज का विकास हो सके।”।

संत पापा ने कहा, “व्यक्ति की केंद्रीयता, जनकल्याण, एकता और सहायता इन तीस वर्षों में आपके लिए ठोस कार्यों में परिवर्तित हो गई है और अनेकों लोगों और उनके काम करने के तरीकों को प्रभावित किया है।”  संत पापा ने सामाजिक सिद्धांत के विकास के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए अपना आभार व्यक्त किया।

संत पापा ने कहा, “आप में से कई आर्थिक क्षेत्र में काम करते हैं: आप अच्छी तरह जानते हैं कि वास्तविकता की कल्पना करने का एक तरीका कितना फायदेमंद है जो व्यक्ति को केंद्र में रखता है, जो कार्यकर्ता को कम नहीं करता है और जो सभी के लिए अच्छा बनाने की कोशिश करता है, वह सभी के लिए हो सकता है।”

संत पापा ने कहा, “मुझे खुशी है कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आपने स्पष्ट रूप से विश्वपत्र फ्रातेल्ली तुत्ती के नंबर 116 को उद्धृत करते हुए शीर्षक चुना है: "भविष्य के निर्माण के लिए स्मृति : समुदाय के संदर्भ में सोच और अभिनय।"

कुछ लोग समुदाय के संदर्भ में वस्तुओं के विनियोग पर सभी के जीवन की प्राथमिकता के बारे में सोचते और कार्य करते हैं। यह गरीबी, असमानता, काम, जमीन और घर की कमी, सामाजिक और श्रम अधिकारों से वंचित होने के संरचनात्मक कारणों के खिलाफ भी लड़ना है।

कोई भी अकेला नहीं बच सकता है

संत पापा फ्राँसिस ने अपने विश्वास को दोहराया कि पर्यावरण की देखभाल और गरीबों की देखभाल साथ-साथ चलती है, यह कहते हुए कि वे "एक साथ खड़े होते हैं या गिर जाते हैं।"

उन्होंने कहा, "आखिरकार, कोई भी अकेला नहीं बच सकता है बंधुत्व और सामाजिक मित्रता की पुनर्खोज एक व्यक्तिवाद में न बदलने के लिए निर्णायक है जो लोगों को जीने का आनंद खो देता है।"

संत पापा ने एक महान इतालवी न्यायविद, पावलो ग्रॉसी, जो संवैधानिक न्यायालय के अध्यक्ष की बातों को याद करे हुए कहा «समुदाय हमेशा कमजोरों के लिए एक बचाव है और उन लोगों को भी आवाज देता है जिनके पास पर्याप्त [स्वयं?] आवाज नहीं है»

जगह बनाना

इस प्रकार, संत पापा फ्राँसिस ने जारी रखा, "समुदाय को वास्तव में एक ऐसा स्थान बनाना है जहाँ कमजोर और मूक लोग स्वागत और सुना हुआ महसूस कर सकते हैं, जिसे हम 'अंतरिक्ष बनाना' कह सकते हैं।"

"हर कोई अपने 'स्व' को थोड़ा पीछे हटा लेता है और इससे दूसरे का अस्तित्व बना रहता है।"

नैतिकता "उपहार" के लिए अपील करना और "विनिमय" के लिए नहीं। संत पापा ने कहा कि चेंतेसिमुस आन्नुस फाउंडेशन का मूल्यवान कार्य एक ऐसे समुदाय के विकास को बढ़ावा देने में योगदान देना है जिसमें दूसरों के लिए जगह हो, एक ऐसा भविष्य जहां हर कोई अपनी जगह पा सके, एक ऐसा समुदाय जो बेजुबानों को आवाज देना जानता है।

"एक समुदाय जिसमें हम शांति के मार्ग पर एक साथ चल सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 June 2023, 16:00