खोज

सन्त पापा फ्राँसिस अभी भी रोम के जेमेल्ली अस्पताल में भर्ती, तस्वीरः 09.06.2023 सन्त पापा फ्राँसिस अभी भी रोम के जेमेल्ली अस्पताल में भर्ती, तस्वीरः 09.06.2023  (ANSA)

सन्त पापा के कार्यक्रम कुछ दिन के लिये निलंबित

सन्त पापा फ्राँसिस को उनकी सर्जरी के उपरान्त स्वास्थ्यलाभ का समय देने के लिये परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने घोषणा की कि कुछ दिनों के लिये उनके समस्त कार्यक्रमों को निलंबित कर दिया गया है। यह भी बताया कि सम्पूर्ण विश्व से उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ हेतु शुभकामना सन्देशों का आना जारी है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 9 जून 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस को उनकी सर्जरी के उपरान्त स्वास्थ्यलाभ का समय देने के लिये परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने घोषणा की कि कुछ दिनों के लिये उनके समस्त कार्यक्रमों को निलंबित कर दिया गया है। यह भी बताया कि सम्पूर्ण विश्व से उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ हेतु शुभकामना सन्देशों का आना जारी है।

घोषणा में कहा गया कि एहतियाती उपाय के रूप में, सन्त पापा की सभी निर्धारित मुलाकतों एवं उनके साक्षात्कारों को 18 जून तक निलंबित कर दिया गया है। वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मातेओ ब्रूनी, संत पापा की शल्य चिकित्सा के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि संत पापा कुछ दिनों तक आराम करेंगे तथा कुछ दिनों के लिये उनकी गतिविधियों का निलंबन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने का मौका देगा।

इसी बीच, वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ढेरों संदेश और प्रार्थनाएँ आ रही हैं।

संत इजिदियो समुदाय

रोम के काथलिक लोकधर्मी लोकोपकारी समुदाय सन्त इजिदियो ने बुधवार को जारी एक बयान में "सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति अपना स्नेह और सामीप्य" व्यक्त किया। बयान में कहा गया, सन्त पापा की शल्य चिकित्सा की सफलता और उनके स्वास्थ्य की शीघ्र बहाली के लिए सम्पूर्ण काथलिक कलीसिया के साथ प्रार्थनाओं में शामिल होकर, संत इजिदियो समुदाय "एक मेषपाल के रूप में अपनी प्रेरिताई के पूर्ण अभ्यास में जल्द ही पुनः लौटने हेतु सन्त पापा की प्रतीक्षा कर रहा है, जो विश्व के इतने सारे लोगों के लिए एक अनमोल संदर्भ बिंदु हैं"।

इटली के धर्माध्यक्ष

इसी प्रकार, इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इटली के समस्त धर्माध्यक्षों एवं कलीसियाई समुदायों की ओर से सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति सामीप्य एवं स्नेह व्यक्त किया है। एक बयान में कहा गयाः "परीक्षा की इस घड़ी में, धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के समस्त धर्माध्यक्ष सन्त पापा के करीब हैं तथा इटली के सभी कलीसियाई समुदायों को अपनी प्रार्थनाओं द्वारा उन्हें समर्थन देने हेतु आमंत्रित करते हैं। साथ ही चिकित्सकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के काम को प्रभु ईश्वर के सिपुर्द करते हैं।"

काथलिक समूहों के सन्देश

कम्यूनियन एण्ड लिबरेशन तथा काथलिक एक्शन नामक काथलिक समूहों ने भी सन्त पापा फ्राँसिस के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की शुभाकामना करते हुए अलग-अलग सन्देश प्रेषित किये हैं।

कम्यूनियन एण्ड लिबरेशन अभियान के अध्यक्ष डेविड प्रोस्पेरी ने आशा व्यक्त की है कि "वे जल्द ही ठीक हो सकें तथा सम्पूर्ण काथलिक कलीसिया के विश्वास की तीर्थयात्रा में अपने पितृमय मार्गदर्शन के गवाह बन सकें।"

इतालवी काथलिक एक्शन समूह ने अपने सन्देश में लिखाः "काथलिक एक्शन के बच्चे, युवा लोग और वयस्क, आदर्श रूप से, सन्त पापा का आलिंगन करते तथा प्रभु ईश्वर से उनके लिये प्रार्थना करते हैं ताकि ईशकृपा की मदद से हमारे प्रिय सन्त पापा फ्राँसिस पूर्ण स्वास्थलाभ प्राप्त करें तथा पिता और मेषपाल के रूप में अपनी प्रेरिताई को जारी रख सकें।"। समूह ने यह निश्चितता भी व्यक्त की कि  "बीमारी के इस अवसर पर भी संत पापा फ्राँसिस हमें यह सिखाएंगे कि विश्वास और ख्रीस्तीय आशा से समर्थन प्राप्त कर पीड़ा का सामना कैसे किया जा सकता है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 June 2023, 11:26