मॉस्को में कार्डिनल ज़ूपी प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से मुलाकात
वाटिकन सिटी
मॉस्को, शुक्रवार, 30 जून 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): मॉस्को में गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस के दूत इटली के कार्डिनल मातेओ ज़ूपी ने रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से मुलाकात की जिन्होंने शांति स्थापना हेतु वाटिकन के प्रयासों एवं पहलों की सराहना की है।
यूक्रेन में जारी युद्ध एवं तनावों को कम करने के प्रयासों के तहत सन्त पापा फ्रांसिस की ओर से मॉस्को भेजे गये कार्डिनल ज़ूपी तथा रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के शीर्ष प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के बीच मॉस्को की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ में सम्पन्न बातचीत में इस तथ्य पर बल दिया गया कि कलीसियाओं का सामान्य कार्य "शांति और न्याय की सेवा करना" है।
इस अवसर पर कार्डिनल ज़ूपी ने यूक्रेन में जारी "सशस्त्र संघर्ष को रोकने के लिए दुनिया की सभी ताकतों के एकजुट होने" के महत्व को रेखांकित किया।
प्राधिधर्माध्यक्ष एवं कार्डिनल
ये शब्द 16 मार्च 2022 को, यूक्रेन पर आरम्भ आक्रमण के एक महीने से भी कम समय बाद, प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल और सन्त पापा फ्रांसिस के बीच वीडियो कॉल के दौरान साझा किए गए शब्दों के समान हैं। उस अवसर पर सन्त पापा ने प्रयास में पुरोहितों एवं मेषपालों के रूप में शांति स्थापना हेतु "एकजुट होने" के महत्व को दोहराते हुए इस बात पर प्रकाश डाला था कि कलीसिया "राजनीति की भाषा नहीं, बल्कि येसु की भाषा" का उपयोग करती है।
रूसी राजकीय समाचार एजेंसियों के अनुसार, प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष के दूत कार्डिनल ज़ूपी का स्वागत करते हुए कहा कि वे "हमारे परिचित भाइयों के साथ" मॉस्को में उनके आगमन से "खुश" हैं। उन्होंने कहा, "हम इस बात की सराहना करते हैं कि काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष ने आपको मॉस्को भेजा। आप इटली के सबसे बड़े महानगरों एवं धर्मप्रान्तों में से एक के प्रमुख हैं और एक प्रसिद्ध महाधर्माध्यक्ष होने के नाते लोगों के प्रति महत्वपूर्ण सेवा अर्पित कर रहे हैं।"
परमधर्मपीठीय मिशन की सराहना
सन्त पापा फ्राँसिस एवं प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल 2016 में क्यूबा में मिले थे और उन्होंने एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर भी किए थे, किन्तु युद्ध के बाद से दोनों धर्मगुरुओं के बीच किसी भी प्रकार की बैठक की संभावना क्षीण होने के बाद, गुरुवार को प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल तथा सन्त पापा फ्राँसिस के दूत कार्डिनल ज़ूपी के बीच मुलाकात सम्पन्न हुई, जिसे वार्ताओं का सिलसिला शुरु करने के लिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
रोम में कुछ समय पूर्व पत्रकारों से रुबरु होते हुए वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा थाः "हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम एक कठिन क्षण से गुज़र रहे हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम ज़मीनी स्तर पर हैं या रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया और काथलिक कलीसिया के बीच मतभेद हैं। हमारे बीच चैनल्स मौजूद हैं और बातचीत के प्रयास मौजूद हैं।"
इसी बीच, गुरुवार 29 जून को सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस के महापर्व दिवस पर कार्डिनल ज़ूपी ने मॉस्को में एक धर्मविधिक प्रार्थना की भी अध्यक्षता की तथा मॉस्को के काथलिक समुदाय से मुलाकात कर उन्हें सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से शुभकामनाएँ अर्पित करते हुए उनके सामीप्य एवं प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here