खोज

संत पापा बाल कैदियों  के पैर धोते हुए 28 मार्च 2013 संत पापा बाल कैदियों के पैर धोते हुए 28 मार्च 2013  

पुण्य बृहस्पतिवार के कार्यक्रम बाल सुधारगृह में

संत पापा फ्राँसिस रोम के बाहर स्थित कैसल डेल मरमो बाल सुधारगृह के कैदियों संग पवित्र गुरुवार को प्रभु भोज का ख्रीस्तयाग मनाएंगे, अपने परमधर्मध्यक्षीय चुनाव के 15 दिन उपरांत सन् 2013 में उन्होंने पुण्य गुरूवार की धर्मविधि का अनुष्ठान वहीं किया था।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 03 अप्रैल 2023 (रेई) संत पापा फ्रांसिस, पवित्र गुरूवार की “अंतिम व्यारी” समारोह के अनुष्ठान हेतु पुनः उसी स्थान, कैसल डेल मरमो बाल सुधारगृह को जायेंगे जहाँ उन्होंने सन् 2013 में अपने परमधर्माध्यक्षीय चुनाव के उपरांत पुण्य सप्ताह का समारोह मनाया था। संत पापा के इस कार्यक्रम की पुष्टि वाटिकन कार्यालय ने 01 अप्रैल को उनके जेम्मेली अस्पताल से निकले के कुछ घंटों बाद की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की घोषणा की गई है जबकि यह समारोह जनसामान्यों के लिए खुला नहीं होगा। 

पुण्य सप्ताह के समारोह

श्वासन संबंधी संक्रामक के उपचार हेतु अपस्पाल से वापस लौटने के तुरंत बाद संत पापा ने अपने पुण्य सप्ताह के कार्यक्रमों की अगुवाई हेतु अपनी सहमति जारी की। वे पास्का महोत्सव के कार्यक्रमों की अगुवाई करेंगे। वाटिकन कार्यालय के निर्देशक मत्तेओ ब्रुनी ने इस बात की निश्चतता जारी की कि पुण्य सप्ताह की धर्मविधियों में “कोई परिवर्तन” नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि संत पापा कार्डिनलों के संग पास्का रविवार के कार्यक्रमों में सहभागी होंगे।

संत के स्वास्थ्य को देखते हुए खजूर रविवार के समारोह की अगुवाई कार्डिनल लियोनार्दो सान्द्री, कार्डिनलमंडल के उपाध्यक्ष द्वारा संचालित करने की घोषणा की गई थी जबकि संत पापा ने स्वयं खजूर रविवार के समारोही मिस्सा बलिदान में सहभागी होते हुए मिस्सा बलिदान में प्रवचन दिया। पवित्र गुरुवार से, पवित्र सप्ताह के समारोह संत पेत्रुस के महागिरजाघऱ में पवित्र तेल की आशीष “क्रिज्मा मिस्सा”  के साथ से शुरू हो जाएगा, इसके बाद अंतिम व्यारी की घोषित धर्मविधि, जहाँ पैर धोने की प्राचीन धर्मविधि का अनुष्ठान हमेशा की तरह समापना किया जायेगा। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 April 2023, 10:26