खोज

मिसीसिपी में विनाशकारी तूफान से तबाही मिसीसिपी में विनाशकारी तूफान से तबाही  (AFP or licensors)

युद्ध और प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना का आह्वान

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने यूक्रेन, तुर्की, सीरिया और मिसीसिपी के पीड़ित लोगों की याद की एवं उनके लिए प्रार्थना अर्पित की। उन्होंने पेरू में शांति एवं मेल-मिलाप के लिए भी प्रार्थना की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

25 मार्च को प्रभु के शरीरधारण के संदेश महापर्व के अवसर पर संत पापा ने माता मरियम के निष्कलंक हृदय को शांति के लिए पुनः समर्पित किया।

युद्धग्रस्त यूक्रेन

उन्होंने कहा, “कल प्रभु के शरीरधारण के संदेश महापर्व के अवसर पर, हमने निष्कलंक माता मरियम के प्रति अपने समर्पण को पुनः नवीकृत किया, इस विश्वास के साथ कि सिर्फ हृदय परिवर्तन से ही शांति का रास्ता खुल सकता है। हम शहीद यूक्रेनी लोगों के लिए प्रार्थना जारी रखें।”

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आये भूकम्प जिसमें करीब 50,000 लोग मौत के शिकार हो गये, संत पापा ने उन्हें नहीं भूलने को कहा। उनकी मदद हेतु आज इटली की सभी पल्लियों में विशेष दानसंग्रह किया जा रहा है। संत पापा ने कहा, “हम तुर्की और सीरिया में भूकम्प पीड़ितों के नजदीक हैं।”

मिसीसिपी में विनाशकारी तूफान

इसके बाद संत पापा ने अमरीका के मिसीसिपी के लोगों के लिए प्रार्थना की जो विनाशकारी तूफान की तबाही झेल रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम मिसीसिपी के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो विनाशकारी तूफान से प्रभावित हैं।” तूफान में अनुमानतः 26 लोग मारे गए और व्यापक क्षति हुई है।

पेरू में शांति

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए संत पापा ने पेरू के तीर्थयात्रियों की याद की, जहाँ उन्होंने शांति और मेलमिलाप के लिए प्रार्थना की और सभी को इसमें शामिल होने के लिए कहा, यह कहते हुए कि देश "बहुत अधिक पीड़ित" है।

तत्पश्चात् संत पापा ने देश विदेश से आये सभी तीर्थयात्रियों और पर्याटकों का अभिवादन किया।

और अंत में उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगल कामनाएँ अर्पित की।   

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 मार्च 2023, 14:39