संत पापाः आकर्षणवादी सुसमाचार के आनंद को आमंत्रित करते हैं
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 20 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 20 मार्च को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में यात्रा आकर्षणवादियों के राष्ट्रीय संघ (यूएनएवी) के सदस्यों के साथ मुलाकात की। संत पापा ने वाटिकन में उनका स्वागत करते हुए परिचय भाषण के लिए संघ के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
संत पापा ने कहा कि महामारी ने उन्हें एक चौक से दूसरे चौक की यात्रा करने की सामान्य गतिविधियों को करने से रोक दिया है, परंतु प्रवासी संसथान उनके करीब रहा और उन्हें विश्वास और आशा की भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। अब वे अपनी गतिविधियों को फिर से शुरु कर रहे हैं, शहरों और गांवों में यात्रा करके सभी के बीच ईश्वर के राज्य की आनंदमय घोषणा करते हैं। कलीसिया मुक्तिदाता मसीह की घोषणा करने में उनका साथ देना जारी रखती है।
सुसमाचार के आनंद की घोषणा करना
संत पापा ने कहा कि प्रेरितिक प्रबोधन एवांजेली गौडियम (आनंद का सुसमाचार) इस तरह शुरू होता है: "सुसमाचार का आनंद उन लोगों के दिल और पूरे जीवन को भर देता है जो येसु से मिलते हैं।" संत पापा ने कहा कि वे भी व्यापक अर्थों में सुसमाचार की घोषणा में सहयोग करते हैं, क्योंकि वे अपने आकर्षण से लोगों को आनंद प्रदान करते हैं। संत पापा ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप अपने हृदय और अपने जीवन को हमेशा विश्वास के दृष्टिकोण के लिए खुला रखें, जो कि उनकी कलीसिया में मौजूद और सक्रिय ख्रीस्त के साथ मुलाकात से प्राप्त होती है।”
संत पापा ने कहा कि वे शहरों और कस्बों में सवारी रोककर, वयस्कों को दैनिक जीवन की चिंताओं से थोड़ा विचलित कर खुशी के क्षण प्रदान करते हैं, हिंडोला जो हर परिवार में पाई जाती है, यह एक बच्चे की खुशी शुद्ध आनंद की एक छवि है, इस पर बैठकर बच्चा खुश हो जाता है।
मुलाकात और उत्सव
आगे संत पापा ने कहा, “मुलाकात और उत्सव की भावना जिसे आप रचनात्मकता और कल्पना से फैलाते हैं, यह मीडिया में प्रसारित होने वाले कृत्रिम और अनुरूपवादी मॉडल का पालन नहीं करता है; यह हमेशा नई संवेदनाओं की खोज से नहीं, बल्कि एक मनोरंजन पार्क में सादगी और वास्तविकता से पोषित होता है।” संत पापा ने उन्हें अपनी यात्रा को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे याद दिलाते हैं कि खुश रहने का तरीका ‘सरलता’ है और खुली हवा में एक साथ रहना, अपनी बातों को साझा करना भी मनोरंजन का एक रूप है। आज हर कोई अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के साथ अकेला है। वे उन्हें अपनेआप से बाहर निकलने के लिए, चौक में मिलने के लिए, साथ में मौज-मस्ती करने के लिए आमंत्रित करते हैं। संत पापा ने उनके कामों की सराहना करते हुए कहा, “हम केवल काम के लिए नहीं बल्कि उत्सव के लिए भी बने हैं, और ईश्वर खुश होते हैं जब हम एक साथ भाइयों और बहनों के रूप में सादगी से उत्सव मनाते हैं।
अंत में संत पापा ने उनके संरक्षक संत जॉन बोस्को और कारवां के प्रेरित ईश सेवक डॉन दीनो तोरेंजानी के समर्थन में और कुँवारी मरिया "यात्रियों की माता" की मध्यस्थता में उन्हें सुपुर्द करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here