खोज

संत जॉन मेरी भियान्नी संत जॉन मेरी भियान्नी  

पुरोहितों के संरक्षक संत जॉन मेरी भियान्नी का पर्व

आज काथलिक कलीसिया पुरोहितों के संरक्षक संत जॉन मेरी भियान्नी का पर्व मनाती है। संत पापा फ्राँसिस ने इस अवसर पर सभी पुरोहितों को शुभकामनाएँ देते हुए याद दिलाया है कि वे विश्वासियों की उदार सेवा करने के लिए बुलाये गये हैं। संत पापा ने लेबनान के बेरूत में 4 अगस्त 2020 को बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट युक्त विस्फोट की भी याद की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 अगस्त 2022 (रेई) ˸ आज काथलिक कलीसिया पुरोहितों के संरक्षक संत जॉन मेरी भियान्नी का पर्व मनाती है। संत पापा फ्राँसिस ने इस अवसर पर सभी पुरोहितों को शुभकामनाएँ देते हुए याद दिलाया है कि वे विश्वासियों की उदार सेवा करने के लिए बुलाये गये हैं। संत पापा ने लेबनान के बेरूत में 4 अगस्त 2020 को बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट युक्त विस्फोट की भी याद की।

संत पापा ने 4 अगस्त को एक ट्वीट में लिखा, "येसु भले चरवाहे, हमारी चिंता करते हैं क्योंकि वे हमें सचमुच प्यार करते हैं। हम कलीसिया के चरवाहे, झुण्ड की देखरेख करने हेतु उसी तरह की उदारता दिखाने के लिए बुलाये गये हैं, ताकि हम सभी लोगों के लिए येसु की चिंता और घायलों के प्रति उनकी करुणा प्रकट कर सकें।"

बेरूत में विस्फोट की बरसी

लेबनान के बेरूत में 4 अगस्त 2020 को बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट युक्त विस्फोट की याद करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने उम्मीद जतायी है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से लेबनान पुनः निर्माण के रास्ते पर आगे बढ़ पायेगा।

इस विस्फोट में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी और 6,500 से अधिक लोग घायल हो गए थे, अनुमानतः 40,000 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं, जिनमें से 3,000 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।

संत पापा ने एक ट्वीट में लिखा, "मैं आशा करता हूँ कि लेबनान, अंतराष्ट्रीय समुदाय की मदद से पुनःजन्म के रास्ते पर फिर से आगे बढ़ेगा, वह शांति एवं बहुवाद की भूमि होने की अपनी बुलाहट में विश्वस्त रह पायेगा, जहाँ विभिन्न धर्मों के समुदाय भाईचारा के साथ रह पायेंगे।"

04 August 2022, 16:58