खोज

कनाडा में पोप फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा के पहले दिन की एक झलक

सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस इस समय कनाडा की प्रेरितिक यात्रा पर हैं। सोमवार 25 जुलाई को उन्होंने कनाडा के देशज लोगों से मुलाकात कर कनाडा के देशज आवासीय विद्यालयों की 'विनाशकारी' नीति के साथ काथलिक कलीसिया के सहयोग के लिए क्षमा याचना की।
26 July 2022, 17:01