खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

आइये, हम बेरोजगारों लिए एक साथ प्रार्थना करें, संत पापा फ्राँसिस

कोविद महामारी को कारण विश्व के हर देश के बहुत से लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं और इस त्रासदी में अपने परिवार की देखभाल करते हुए बहुधा हताश होकर जीने की आशा खो देते हैं। इन लोगों के लिए संत पापा ने प्रार्थना करने हेतु आमंत्रित किया।

 माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 12 जनवरी 2022 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान अपनी धर्मशिक्षा को संत जोसेफ पर केंद्रित किया। वे संत जोसेफ के जीवन को एक कार्यकर्ता के रूप में देखते हैं और कहते हैं कि हमारे मानव विकास और पवित्रता में बढ़ने के लिए श्रम की गरिमा आवश्यक है। इसी के मद्देनजर संत पापा ने ट्वीट कर बेरोजगार लोगों के लिए एक साथ प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया।

टवीट संदेश : “बहुत से लोग, महामारी के कारण भी, नौकरी खोने की त्रासदी को जीते हैं, नौकरी उन्हें शांति से जीने की अनुमति देता है। यह त्रासदी अक्सर उन्हें जीवन में आशा और जीने की इच्छा खोने की स्थिति में ले जाता है। आइये, हम उनके लिए एक साथ प्रार्थना करें।”

12 January 2022, 15:04