खोज

मडरिड के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कार्लोस ओसोरो सिएरा मडरिड के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कार्लोस ओसोरो सिएरा 

पोप ने संत अगुस्टीन धर्मप्रांत में समारोह हेतु अपना विशेष दूत नियुक्त किया

संत पापा फ्रांसिस ने अमरीका के संत अगुस्टीन धर्मप्रांत की स्थापना की 150वीं वर्षगाँठ एवं दूध पिलाती माता मरिया को राज मुकुट से सम्मानित किये जाने के अवसर पर समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करने हेतु अपना विशेष दूत नियुक्त किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 अक्तूबर 2021 (रेई)- संत पापा ने संत अगुस्टीन धर्मप्रांत की स्थापना की 150वीं वर्षगाँठ और दूध पिलाती माता मरियम की प्रतिमा को राज मुकूट से सम्मानित करने के अवसर पर 10 अक्टूबर को समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करने हेतु मडरिड के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कार्लोस ओसोरो सिएरा को अपना विशेष दूत नियुक्त किया है।

संत पापा ने मडरिड के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसोरो सीएरा को प्रेषित पत्र में कहा है कि प्रभु येसु ख्रीस्त ने सभी लोगों की मुक्ति के लिए अपनी कलीसिया की स्थापना  की है और क्षणभंगुर चीजों से सावधान करते हुए अनन्त जीवन की चीजों से प्रेम करना सिखाया है। वे हमारी देखभाल करते हैं क्योंकि हम स्वस्थ नहीं हैं। एक वैद के रूप में वे हम मरीजों के पास आये। दो हजार वर्षों पहले ख्रीस्त ने सुसमाचार सुनाया जो अब पूरी दुनिया में फैल चुका है और दुनिया में बिखरे उनके बच्चों को एक साथ लाया है।

इस समय जब संत अगुस्टीन धर्मप्रांत अपनी स्थापना की 150वीं वर्षगाँठ मना रहा है। यह एक आनन्दमय स्मृति है कि इस कलीसिया के याजकों एवं विश्वासियों ने कई वर्षों तक ईश्वर की कृपा प्राप्त की है, अतः वे सर्वशक्तिमान ईश्वर को दिल से धन्यवाद देना एवं अपने विश्वास को मजबूत करना चाहते हैं। उन्हें परमधर्मपीठ के साथ अपने संबंध को भी मजबूत करना है।  

संत पापा ने संत अगुस्टीन धर्मप्रांत को अपनी प्रार्थना का आश्वासन देते हुए कार्डिनल से कहा, "मैं आपकी प्रार्थनाओं द्वारा इस मिशन को अपना सहयोग दूँगा।" उन्होंने माता मरियम, संत जोसेफ एवं संत अगुस्टीन की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना की और उन्हें अपना प्रेरित आशीर्वाद दिया।  

 

02 October 2021, 14:57