संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  

नवम्बर माह में संत पापा के धर्मविधिक समारोहों की सूची

वाटिकन ने नवम्बर माह में संत पापा फ्राँसिस के धर्मविधिक समारोहों की सूची प्रकाशित की है। नवंबर के महीने में संत पापा फ्राँसिस के पूजन समारोह का मुख्य आकर्षण गरीबों के लिए विश्व दिवस होगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 अक्तूबर 2021 (रेई)- पोप के धर्मविधिक समारोहों के व्यवस्थापक (मास्टर) मोनसिन्योर डियेगो जोवन्नी रावेल्ली ने शुक्रव्रार को नवम्बर माह में संत पापा फ्रांसिस के कार्यक्रमों की सूची प्रकाशित की। नवम्बर माह में संत पापा के तीन मुख्य कार्यक्रम होंगे।

- 4 नवम्बर ˸ पूर्वाहन 11.00 बजे संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर में, उन कार्डिनलों एवं धर्माध्यक्षों के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे, जिनकी मृत्यु बीते साल हुई है।  

- 5 नवम्बर ˸ पूर्वाहन 10.30 बजे रोम के पवित्र हृदय काथलिक यूनिवर्सिटी में पवित्र मिस्सा अर्पित करेंगे।  

14 नवम्बर ˸ पूर्वाहन 10.00 बजे, काथलिक कलीसिया में गरीबों के लिए दिवस की 5वीं वर्षगाँठ पर वे संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग चढ़ायेंगे।

'गरीबों की कलीसिया, गरीबों के लिए' संत पापा फ्रांसिस के परमाध्यक्षीय काल की एक प्रमुख विशेषता रही है। यही कारण है कि करूणा की जयन्ती वर्ष 2016 में उन्होंने गरीबों के लिए विश्व दिवस की स्थापना की। उस साल के लिए संत पापा ने जो विषयवस्तु रखी थी वह इस प्रकार थी, "गरीब हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे।" (मार.14,7) येसु ने उक्त बात कोढ़ी सिमोन के घर में कही थी।

इस वर्ष के संदेश में संत पापा की उम्मीद है कि यह दिवस स्थानीय कलीसियाओं में प्रचलित होगा और सुसमाचार प्रचार के उस अभियान को प्रेरित करेगा जो गरीबों के साथ व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करते हैं वे जहाँ कहीं भी हों। उन्होंने कहा है कि "हम गरीबों के लिए हमारे द्वार पर दस्तक देने तक इंतजार नहीं कर सकते; हमें तत्काल उनके पास, उनके घर, अस्पताल, सेवा केंद्र, गलियों और अंधेरे कोनों, जहाँ वे कभी-कभी छिपते हैं और सराय एवं स्वागत केंद्रों तक पहुँचना है।  

संत पापा फ्रांसिस रोम के पवित्र हृदय काथलिक विश्वविद्यालय का दौरा अगोस्तिनो जेमेली अस्पताल के चिकित्सा और शल्य चिकित्सा संकाय के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में करेंगे। यह दौरा जुलाई में उनकी सर्जरी के बाद पहली बार होगा। वे 4 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे और उसी समय उनके पेट का ऑप्रेशन हुआ था। बाद में 14 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 October 2021, 15:08