संत पापा के प्रार्थना ऐप का एक नया और अद्यतन संस्करण संत पापा के प्रार्थना ऐप का एक नया और अद्यतन संस्करण  

धर्मसभा प्रक्रिया की सेवा में ‘क्लिक टू प्रे’ 2.0

संत पापा के प्रार्थना ऐप का एक नया और अद्यतन संस्करण विश्वासियों को धर्मसभा कलीसिया के लिए प्रार्थना करने में मदद करता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 अक्टूबर 2021 (वाटिकन न्यूज) : "क्लिक टू प्रे" 2.0 एक अद्यतन डिजिटल प्रस्ताव है जिसे आईओएस और अंद्रोइड प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। "संत पापा के विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क" द्वारा लॉन्च किया गया ऐप, उपयोगकर्ताओं को दैनिक आधार पर संत पापा फ्राँसिस के साथ प्रार्थना करने और धर्मसभा प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए विभिन्न प्रकार के विशिष्ट प्रस्ताव प्रदान करता है।

धर्माध्यक्षों के धर्मसभा के सामान्य सचिवालय और वरिष्ठ जनरलों के अंतर्राष्ट्रीय संघ के सहयोग से, "प्रार्थना करने के लिए क्लिक करें" नेटवर्क द्वारा वाटिकन प्रेस कार्यालय में मंगलवार को शुरू किया गया। यह धर्मसभा यात्रा कार्यक्रम की प्रार्थना और संगत के लिए नई सामग्री को प्रस्तावित करता है।

"संत पापा के विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक, फादर फ्रेडरिक फोर्नोस, एसजे ने कहा, जैसा कि, संत पापा फ्राँसिस कहते हैं, "कलीसिया के मिशन का दिल प्रार्थना है" और इस कारण से, "प्रार्थना करने के लिए क्लिक करें" का उद्देश्य प्रभु के साथ व्यक्तिगत मुलाकात का स्थान बनना और डिजिटल प्रार्थना का एक विश्वव्यापी समुदाय बनाना है।

संचार विभाग के सचिव मोनसिन्योर लुचिओ रुइज़ ने कहा कि कोविद -19 महामारी से सीखे गए पाठों में से एक यह है कि "डिजिटल संस्कृति में बहुत कुछ है", "पुरुषों और महिलाओं तक पहुंचने और उनका साथ देने के लिए" चाहे वे जहाँ कहीं भी हों। उनमें वे भी शामिल हैं जो खुद को भौगोलिक और अस्तित्वगत परिधि में पाते हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में संत पापा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अनुयायियों में काफी वृद्धि हुई है।

क्लिक टू प्रे की अंतरराष्ट्रीय समन्वयक बेट्टीना रेड ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि उपयोगकर्ता अब अपने व्यक्तिगत प्रार्थना योजनाकार को व्यवस्थित करने में सक्षम होंगे, प्रत्येक दिन के लिए प्रार्थना के अपने क्षणों को निश्चित कर सकेंगे।

जो लोग ऐप से परिचित नहीं हैं, उनके लिए यह सूचनाएं प्राप्त करने और दिन के किसी भी समय प्रार्थना के लिए सामग्री की एक विस्तृत पसंद का विकल्प पेश करता है, ताकि लोगों को संत पापा के मतलबों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होने तथा मानवता और कलीसिया के मिशन के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया जा सके।

सात भाषाओं में उपलब्ध

सात भाषाओं में उपलब्ध, "प्रार्थना के लिए क्लिक करें" का उद्देश्य एक साझा सामुदायिक स्थान उत्पन्न करने का मौका देकर उपयोगकर्ताओं के बीच बातचीत को बढ़ावा देना और पीढ़ियों के बीच एक सेतु प्रदान करना है, जहां प्रत्येक उपयोगकर्ता अपने मतलबों को प्रकाशित कर सकता है और पूरे नेटवर्क में प्रार्थना साझा कर सकता है। इसमें अधिक गहन स्तर पर प्रार्थना का अनुभव करने के लिए एक शिक्षण उपकरण भी शामिल है।

"प्रार्थना के लिए क्लिक करें" अब तक सभी महादेशों पर 2.5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गया है, जिससे 400,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं को संत पापा फ्राँसिस के साथ उनकी प्रार्थना के मतलबों के लिए एक साथ प्रार्थना करने की अनुमति मिली है।

धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के महासचिव कार्डिनल मारियो ग्रेच ने इस अवसर पर कहा, "संत पापा का विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क आध्यात्मिक प्रक्रिया की सेवा में है, जो हमें मुलाकात के लिए उपलब्ध होने, पवित्र आत्मा के आत्मपरख को दिल से सुनने के लिए आमंत्रित करता है।

उन्होंने नोट किया कि, "सिनॉडालिटी में व्यक्तिगत और सामुदायिक मनपरिवर्तन दोनों की आवश्यकता होती है जो प्रार्थना में उत्पन्न होती है और प्रार्थना से ही कायम होती है। हमारी प्रार्थना, जो मौन और चिंतन से निकलती है, पूरी कलीसिया के लिए बहुत मददगार हो सकती है।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 October 2021, 15:05