एक पर्यावरणीय रूप से स्थायी जीवनशैली एक पर्यावरणीय रूप से स्थायी जीवनशैली  

सितम्बर माह के लिए संत पापा की प्रार्थना की प्रेरिताई

सितम्बर : एक पर्यावरणीय रूप से स्थायी जीवनशैली

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यह देखना मुझे आनन्दित करता है कि युवा लोग पर्यावरणीय एवं सामाजिक प्रगति के लिए परियोजनाओं को शुरू करने का साहस करते हैं, चूँकि दोनों साथ-साथ चलते हैं।

हम वयस्क उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं क्योंकि ग्रह की देखभाल से संबंधित हर चीज में, वे पहली पंक्ति में हैं।

आइये, हम उनके उदाहरण से लाभ उठायें और हमारी जीवनशैली पर चिंतन करें, खासकर, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं पर्यावरण संकट के इस समय में।

आइये हम चिंतन करें कि हम किस तरह खाते, उपभोग करते, यात्रा करते अथवा किस तरह हम जल, ऊर्जा, प्लास्टिक और कई अन्य भौतिक चीजों का प्रयोग करते हैं, जो अक्सर पृथ्वी के लिए हानिकारक होता है।

आइये हम बदलाव को चुनें। हम युवाओं के साथ उस जीवनशैली के साथ आगे बढ़ें जो सामान्य है और पर्यावरण के लिए अधिक सम्मानजनक है।

आइये हम प्रार्थना करें कि हम साहसी चुनाव कर सकें, चुनाव जो सामान्य एवं पर्यावर्णीय सतत् जीवनशैली के लिए आवश्यक है, हम युवाओं से प्रेरणा लें जो दृढ़ता पूर्वक इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। और वे मूर्ख नहीं हैं क्योंकि वे अपने भविष्य के लिए समर्पित हैं। यही कारण है कि वे उसे बदलना चाहते हैं जिसको वे उस समय प्राप्त करेंगे जब हम यहाँ नहीं होंगे।

सितम्बर माह के लिए प्रार्थना की प्रेरिताई

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 September 2021, 09:52