खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  

पोप ने दोमिनिकन रिपब्लिक के नये राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकारा

सन्त पापा फ्राँसिस ने, बृहस्पतिवार 23 सितम्बर को, परमधर्मपीठ के लिये दोमिनिकन रिपब्लिक के नये राजदूत लुईस इमिलियो का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 सितम्बर 2021 (रेई)- नवनियुक्त राजदूत लुईस इमिलियो सन् 1985 में यूनेस्को के उप-राजदूत थे तथा उन्होंने मेडिकल विभाग में बहुत अधिक सेवाएं प्रदान की हैं। वे अर्जेंटीना के प्रेरितिक राजदूत भी रहे हैं। वे विवाहित हैं एवं तीन बच्चों के पिता हैं।

नवनियुक्त राजदूत लुईस इमिलियो का जन्म 20 जून 1943 को हुआ था। उन्होंने न्यूयॉर्क के फरधाम यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान की डिग्री प्राप्त की है तथा संतो दोमिंगो यूनिवर्सिटी से लाईसेंसेट किया है एवं शिकागो के लोयोला यूनिवर्सिटी से मार्स्टर्स की पढ़ाई पूरी की है। स्पेन के मडरिड से उन्होंने मनोविज्ञान में विशिष्टता भी हासिल की है।

इमिलियो ने निम्नलिखित क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दी हैं-

- 1971 - 1973  रिनकॉन कम्युनिटी क्लिनिक, शिकागो के क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग के प्रमुख;

1973 -2004 – संतो दोमिंगो यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान के प्रोफेसर;

1985 -1987 यूनेस्को के उप राजदूत प्रतिनिधि।

1987 – 1989 मानव संसाधन निदेशक और डोमिनिकन बैंक ऑफ प्रोग्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष;

2000-2003 वी.आई.एच / सीदा के लिए विश्व बैंक सलाहकार;

2003-2005 अर्जेंटीना के राजदूत

- मानसिक स्वास्थ्य इकाई के प्रमुख और चिकित्सा सेवा एवं अनुसंधान केंद्र के न्‍यूरोलॉजी निवास में न्यूरोसाइकिएट्री के प्रोफेसर।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 सितंबर 2021, 16:03