सन्त पापा फ्राँसिस आम दर्शन समारोह के अवसर पर,  तस्वीरः 25.08.2020 सन्त पापा फ्राँसिस आम दर्शन समारोह के अवसर पर, तस्वीरः 25.08.2020  

काथलिक विधि निर्माताओं को सन्त पापा फ्राँसिस का सम्बोधन

वाटिकन में, शुक्रवार को, सन्त पापा फ्राँसिस ने, अंतर्राष्ट्रीय काथलिक विधायक नेटवर्क के सम्मेलन के लिये एकत्र, विधि निर्माताओं से मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में, शुक्रवार को, सन्त पापा फ्राँसिस ने, अंतर्राष्ट्रीय काथलिक विधायक नेटवर्क के सम्मेलन के लिये एकत्र, विधि निर्माताओं से मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया।

सन्त पापा ने कहा कि वर्तमान कालीन इतिहास के निर्णायक क्षण में विभिन्न राष्ट्रों के सांसदों एवं राजनीतिज्ञों से मुलाकात करने के लिये वे प्रसन्न थे। कार्डिनल शोनबोर्न तथा श्री ऑल्टिंग फॉन जेसाओ के नेतृत्व में रोम आये सांसदों का सन्त पापा ने हार्दिक स्वागत किया तथा सन् 2010 में उक्त नेटवर्क की स्थापना के समय से ही परमधर्मपीठ के कार्यों को समर्थन देने के लिये हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण की दिशा में कलीसिया के मिशन को समर्थन देने के लिये वे उक्त नेटवर्क के विधायकों के आभारी हैं।

कठिन ऐतिहासिक क्षण

सन्त पापा ने कहा कि विधायकों के साथ उनकी मुलाकात विश्व में व्याप्त एक कठिन क्षण में हो रही थी। उन्होंने कहा कि विगत कुछ समय से विश्व कोविद-महामारी से संघर्ष करता रहा है। इस महामारी से लगभग चालीस लाख लोग मर चुके हैं तथा 20 करोड़ लोग अभी भी रोगग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त, महामरी के चलते विश्व की आर्थिक एवं सामाजिक व्यवस्था तहस-नहस हुई है।  

सन्त पापा ने कहा कि ऐसी स्थिति में सांसदों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा, "जन कल्याण हेतु आपके राजनैतिक कार्यों के द्वारा आप सहयोग के लिये बुलाये गये हैं, ताकि आप अपने-अपने समाजों को नवीकृत कर सकें। केवल कोविद-महामारी को समाप्त करने के लिये ही नहीं अपितु निर्धनता, सामाजिक असमानता, बेरोज़गारी तथा शिक्षा के अभाव आदि घावों का उपचार ढूँढ़ने के लिये आप बुलाये गये हैं।"    

नवीन तकनीकी सबके लिये     

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "यह बड़े दुख का विषय है कि विज्ञान एवं तकनीकी की अतिरिक्त तरक्की के बावजूद दुनिया का एक बहुत बड़ा हिस्सा अभी भी आधुनिक तकनीकियों से वंचित है।" उन्होंने कहा कि यह राजनीतिज्ञों के समक्ष प्रस्तुत एक महान चुनौती है कि वे विश्व के सभी लोगों तक नवीन तकनीकियों के लाभों को उपलभ्य बनायें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 August 2021, 11:20