कारितास अर्जेंटीना कारितास अर्जेंटीना 

कारितास अर्जेंटीना से पोप ˸ 'ला कमिनाता' बाहर जाने का एक अनुभव

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को प्रकाशित एक वीडियो संदेश में कारितास अर्जेंटीना के सदस्यों का अभिवादन किया जो सामुदायिक प्रक्रिया "ला कमिनाता" (यात्रा) में भाग ले रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 26 अगस्त 21 (रेई)- संत पापा ने बुधवार को अर्जेंटीना में कारितास संगठन में –पल्ली, धर्मप्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर के स्वयंसेवकों- को एक संदेश भेजा और "ला कमिनाता 2021" के सामुदायिक चरण में खुद आध्यात्मिक रूप से भाग लेने का आश्वासन दिया। यह हर तीन साल में सामुदायिक प्रक्रिया के हिस्से के रूप में आयोजित एक पहल है और, "एक ऐसा अनुभव है जो हमें आगे बढ़ाता" और सामुदायिक विवेक के साधन के रूप में कार्य कराता है।

संत पापा का अभिवादन

अपने वीडियो संदेश में संत पापा ने 'ला कमिनाता' के सभी प्रतिभागियों का अभिवादन किया। उन्होंने इसे सिनॉड की प्रक्रिया कहा। संत पापा ने कहा कि 2021 की यात्रा "बाहर निकलने", एक-दूसरे को सुनने और समय एवं परिस्थिति के अनुसार अधिक ठोस रूप में प्यार एवं सेवा करने हेतु आत्मपरख करने एक अनुभव है। सबसे बढ़कर यह समय एवं स्थान के चिन्ह को देखना है।  

संत पापा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, "प्रभु आपकी यात्रा में आपका साथ दे और आप कृपया मेरे लिए प्रार्थना करना न भूलें।"

ला कमिनाता के दो चरण

कारितास अर्जेंटीना ने बतलाया कि ला कमिनाता दो चरणों में सम्पन्न होता है।

प्रथम चरण में कुंवारी मरियम एवं बालक येसु के साथ संत जोसेफ की प्रतिमा की तीर्थयात्रा की जाती है जिसमें इसे हर क्षेत्र एवं धर्मप्रांत में घुमाया जाता है। जब प्रतिमा को विभिन्न शहरों एवं समुदायों में घुमाया जाता है तब लोगों में आनन्द और आशा उत्पन्न होता है तथा लोग अपनी भक्ति प्रकट करते हैं और यह एक भाव एवं समर्पण बन जाता है। प्रतिमा को इस समय अर्जेंटीना के तटीय क्षेत्र में घुमाया जा रहा है।   

दूसरे चरण में हरेक समुदाय के भीतर प्रेरितिक विचार-विमर्श शामिल है जिसमें प्रस्ताव रखे जाते एवं पहल किये जाते हैं, "जो चिन्हों को पहचानने में मदद करता है कि ईश्वर हरेक स्थान पर मौजूद हैं और कलीसिया की उदारता में अधिक से अधिक प्रेरितिक कार्यों को गहरा करना जारी रखते हैं।"

भाग लेने के लिए सभी निमंत्रित

कारितास अर्जेंटीना ने कहा है कि यह सामुदायिक प्रक्रिया हमें अर्जेंटीना की समस्त कलीसिया, लातीनी अमरीका और विश्वव्यापी कलीसिया के साथ एक करती है। संयोजकों ने सभी सदस्यों का आह्वान किया है कि हर प्रार्थनालय, पल्ली, क्षेत्र, धर्मप्रांत या राष्ट्रीय दल के सदस्य इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निमंत्रित हैं।

कारितास अर्जेंटीना के सदस्यों को संत पापा का वीडियो संदेश

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 August 2021, 15:29