पोप ने 2022 में परिवारों की विश्वसभा के लिए नये प्रारूप की घोषणा की

संत पापा फ्रांसिस ने एक वीडियो संदेश जारी कर 2022 में आयोजित परिवारों के लिए विश्वसभा के नये प्रारूप की जानकारी दी तथा धर्मप्रांतीय समुदायों का आह्वान किया कि वे सभा के आयोजन में क्रियाशील और सजनात्मक बनायें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (रेई)- रोम में 22-26 जून तक आयोजित परिवारों के लिए विश्वसभा की तैयारी जब शुरू हो चुकी है, पोप फ्राँसिस ने काथलिकों से आग्रह किया है कि वे इस 10वीं सभा में भाग लें।

शुक्रवार को जारी एक वीडियो में संत पापा ने कहा कि परिवारों की आगामी विश्वसभा के लिए एक प्रारूप तैयार किया जा रहा है जिसका केंद्र रोम होगा किन्तु पूरे विश्व से लोग भाग ले सकते हैं।

"महामारी के कारण एक साल तक स्थगित किये जाने के बाद, फिर से मुलाकात करने की चाह तेज हो गई है।"

स्थानीय से विश्वस्तर पर

उन्होंने कहा कि पिछली सभाएँ छोटी घटना होती थीं जिन्हें परिवार दुर्लभ चीज समझते थे और कई लोग इसे टेलीविजन से देखते थे एवं अधिकांश परिवार इससे अनभिज्ञ रहते थे।"

संत पापा ने कहा कि परिस्थिति का सामना करते हुए साल 2022 को आयोजित परिवारों की विश्वसभा का एक खास प्रारूप होगा।

एक साल से अधिक समय तक दूर रहकर काम करने के बाद तथा ऑनलाईन तकनीकियों के बारे जागृति बढ़ने के बाद, शारीरिक रूप से दूर होते हुए भी सभा में अधिक लोगों भाग ले सकेंगे।

"यह विश्वव्यापी कार्यक्रम बनाने की कृपा का अवसर होगा जो उन सभी परिवारों को एक साथ लायेगा जो कलीसियाई समुदाय का हिस्सा बनना चाहते हैं।"  

बहुकेंद्रित और व्यापक प्रारूप

परिवारों की 10वीं विश्व सभा का एक बहुकेंद्रित और व्यापक प्रारूप होगा जो विश्वभर के धर्मप्रांतीय समुदायों को को सहभागी होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

संत पापा ने कहा, "रोम प्रमुख स्थान होगा और परिवारों के उत्सव, प्रेरितिक कॉन्ग्रेस और मिस्सा बलिदान में परिवारों की प्रेरितिक देखभाल के कई प्रतिनिधि भाग लेंगे।उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम पूर्व विश्व में प्रसारित किये जायेंगे।

रोम को अपने घर में लाना

"जब रोम में कार्यक्रम चल रहे होंगे, तब हर धर्मप्रांत अपने परिवारों एवं समुदायों के लिए स्थानीय सभा का केंद्रविन्दु बनेगा। इस तरह हरेक व्यक्ति इसमें भाग ले सकेगा, यहाँ तक कि वे भी जो रोम नहीं आ सकते।"

संत पापा ने कहा, "इसके लिए, मैं धर्मप्रांत के समुदायों को निमंत्रण देना चाहूँगा कि जो कुछ भी संभव है, वे विषयवस्तु के आधार पर कार्यक्रमों की पहल करें और रोम धर्मप्रांत द्वारा तैयार किये गये निशानियों का उपयोग करें। मैं आप से निवेदन करता हूँ कि आप रोम में आयोजित होनेवाली घटनाओं के अनुरूप अपने आयोजन को ऊर्जावान, क्रियाशील और सजनात्मक बनायें।"

"यह एक शानदार अवसर हैं जब हम उत्साह पूर्वक पति-पत्नी के संग पारिवारिक प्रेरिताई, परिवारों और पुरोहितों के साथ अपने को समर्पित करेंगे।"

उन्होंने स्थानीय कलीसियाओं को सम्बोधित कर कहा, "प्रिय पुरोहितों और परिवारों, आप प्रोत्साहित होते हुए हर महादेश के धर्मप्रांतों और पल्लियों में परिवार मिलन समारोह को आयोजित करने में एक-दूसरे की सहायता करें।"

अंत में उन्होंने सभी को आगामी विश्व परिवार मिलन समारोह के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 July 2021, 11:05