जूबा में स्वतंत्रता की  १०वी वर्षगांठ मनाते हुए दश्रिण सूडान के लोग जूबा में स्वतंत्रता की १०वी वर्षगांठ मनाते हुए दश्रिण सूडान के लोग 

द. सूडान के लिए और अधिक किए जाने की आवश्यकता है, संत पापा

संत पापा फ्राँसिस, जस्टिन वेल्बी और जिम वालेस ने दक्षिण सूडान के राजनीतिक नेताओं को एक संयुक्त संदेश भेजते हुए उन्हें एक ऐसे राष्ट्र को आकार देने के लिए और अधिक करने हेतु प्रोत्साहित किया जहाँ "सभी की गरिमा का सम्मान किया जाए और सबके बीच मेल-मिलाप हो।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, शनिवार 10 जुलाई 2021, (वाटिकन न्यूज) : दक्षिण सूडान की स्वतंत्रता की 10वीं वर्षगांठ को चिह्नित करते हुए, संत पापा फ्राँसिस और इंग्लैंड एवं स्कॉटलैंड की कलीसिया के नेता - जस्टिन वेल्बी और जिम वालेस ने मिलकर दुनिया के सबसे युवा राष्ट्र के नेताओं से अपने लोगों की भलाई के लिए और अधिक करने की अपील की।

अपने पत्र में, संत पापा, कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष और स्कॉटलैंड के मॉडरेटर जिम वालेस, दक्षिण सूडानी की दुखद स्थिति पर ध्यान देते हुए कहते हैं कि वहाँ के लोग "डर और अनिश्चितता में  जी रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास की कमी है कि उनका राष्ट्र कर सकता है।" वास्तव में उनका देश 'न्याय, स्वतंत्रता और समृद्धि' को पा सकता है, जैसा कि वे अपने राष्ट्रगान में गाते हैं।

बढ़ती हिंसा और एक नाजुक शांति प्रक्रिया

बढ़ती हुई अंतरसांप्रदायिक हिंसा, दक्षिण सूडान के बड़े क्षेत्रों में शांति प्रक्रिया के सुलझने का खतरा, और गंभीर मानवीय स्थितियों ने विकास को प्रभावित करना जारी रखा है। राष्ट्रपति सलवा कीर और पूर्व विपक्षी नेता रीक मचार के गठबंधन सरकार बनने के एक साल से अधिक समय बाद, देश के मुख्य शांति समझौते को लागू करने में धीमी प्रगति हुई है, जिस पर 2018 में औपचारिक रूप से 2013 में शुरू हुए गृहयुद्ध को समाप्त करने पर हस्ताक्षर किए गए थे।

क्रिसमस पत्र

पत्र जो नेताओं को "स्वतंत्रता के पूर्ण फल का आनंद लेने के लिए (अपने) लोगों को सक्षम करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास" करने हेतु प्रोत्साहित करता है, क्रिसमस पर उन्हीं हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा लिखे गए एक और ऐसे पत्र को याद करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे प्रार्थना कर रहे थे कि नेता अधिक अनुभव कर सकें आपस में विश्वास करें और अपने लोगों की सेवा में अधिक उदार बनें।

वे लिखते हैं, "तब से, हम कुछ छोटी प्रगति देखकर खुश हैं, हालांकि, दक्षिण सूडान में एक ऐसे राष्ट्र को आकार देने के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है जो ईश्वर के राज्य को दर्शाता है, जिसमें सभी की गरिमा का सम्मान किया जाता है और सभी मेल-मलाप से रहते हैं।"

व्यक्तिगत बलिदान की आवश्यकता

वे कहते हैं कि  ऐसा प्रयास, "अगुओं के रूप में आपसे व्यक्तिगत बलिदान की मांग करता है – नेतृत्व पर मसीह का अपना उदाहरण इसे शक्तिशाली रूप से दिखाता है और आज हम चाहते हैं कि आप यह जान लें कि हम आपके साथ खड़े हैं जब आप भविष्य की ओर देखते हैं और नए सिरे से समझने की कोशिश करते हैं कि दक्षिण सूडान के सभी लोगों की सर्वश्रेष्ठ सेवा किस तरह से की जाए।”

तीनों धर्मगुरु "2019 में वाटिकन में दक्षिण सूडान के राजनीतिक और धार्मिक नेताओं की ऐतिहासिक बैठक और उस अवसर पर किए गए वजनदार वादों को खुशी और धन्यवाद के साथ याद करते हैं।"

संत पापा फ्राँसिस निमंत्रण पर वाटिकन में सेल्वा कीर,  रीक मचार और राजनीतिक और धार्मिक प्रतिनिधियों के एक समूह को बैठक हुई जहाँ संत पापा फ्राँसिस ने घुटना टेककर राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के पैरों को चूमा। संत पापा ने उनसे गृहयुद्ध की अर कभी वापस न जाने, शांति से रहने और आगे बढ़ने के लिए की अपील की।

पत्र समाप्त करते हुए उन्होंने लिखा, "हम प्रार्थना करते हैं, कि वे वादे आपके कार्यों को आकार देंगे, ताकि हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से यात्रा करना एवं आपके और आपके लोगों के साथ जश्न मनाना संभव हो सकेगा। 9 जुलाई 2011 की उम्मीदों को पूरा करने हेतु राष्ट्र में आपके योगदान का सम्मान करते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 July 2021, 11:19