जेमेली अस्पताल की दसवीं मंजिल  जहाँ से संत पापा ने देवदूत प्रार्थना का पाठ किया जेमेली अस्पताल की दसवीं मंजिल जहाँ से संत पापा ने देवदूत प्रार्थना का पाठ किया 

संत पापा फ्राँसिस : देखभाल हृदय की अभिव्यक्ति है

संत पापा फ्राँसिस ने जेमेली अस्पताल में हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने के दौरान सेक्रेड हार्ट काथलिक विश्वविद्यालय के रेक्टर को लिखे एक पत्र में उनकी देखभाल के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे अस्पताल संबद्ध है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि विश्वविद्यालय, जो इस वर्ष 100 वर्ष मना रहा है, "मानव व्यक्ति की देखभाल करने की बुलाहट" के नाम पर स्थापित है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 21 जुलाई 2021(वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को सेक्रेड हार्ट काथलिक विश्वविद्यालय के रेक्टर फ्रेंको एनेली को रोम के ए. जेमेली अस्पताल में भर्ती होने के दौरान प्राप्त चिकित्सा देखभाल के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक संदेश भेजा।

जेमेली अस्पताल इटली के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है और सेक्रेड हार्ट काथलिक विश्वविद्यालय मेडिकल स्कूल के लिए शिक्षण अस्पताल के रूप में कार्य करता है। इसका नाम इतालवी फ्रांसिस्कन पुरोहित, चिकित्सक और मनोवैज्ञानिक अगुस्तीनो जेमेली के नाम पर रखा गया है।

कोलन के डायवर्टीकुलर स्टेनोसिस के लिए निर्धारित सर्जरी के लिए 10 दिनों के अस्पताल में भर्ती होने के एक सप्ताह बाद संत पापा का पत्र आता है। सफल ऑपरेशन के बाद, वे 14 जुलाई को वाटिकन लौट आए।

कृतज्ञता

संत पापा ने पत्र में कहा, "अस्पताल में रहने के बाद घर लौटने पर, मैं अपने विचारों को आपको और उस विश्वविद्यालय को संबोधित करना चाहता हूँ, जिसके आप अध्यक्ष हैं।"

"मैंने जो निकटता का अनुभव किया है, मैंने जो हर चेहरे पर देखा है, उन सभी की व्यावसायिकता के लिए जिन्होंने मेरी देखभाल की है, उनके प्रति यह एक आभारी और स्नेही विचार है। "

संत पापा ने यह भी नोट किया कि उनका अस्पताल में भर्ती उस वर्ष के दौरान हुआ जब "ला कतोलिका" (विश्वविद्यालय) अपनी शताब्दी को चिह्नित करता है - एक वर्षगांठ जिसे "भविष्य की एक शताब्दी" टैग के साथ मनाया जाता है।

देखभाल: दिल की अभिव्यक्ति

संत पापा ने तब इस बात पर प्रकाश डाला कि "देखभाल हृदय की अभिव्यक्ति है" और सेक्रेड हार्ट काथलिक विश्वविद्यालय, "मानव व्यक्ति की देखभाल करने की बुलाहट" के नाम पर स्थापित है।

इस संबंध में, उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव की गवाही दी कि कैसे जेमेली अस्पताल में अतीत के बारे में पुरानी यादों या पछतावे के लिए कोई समय नहीं है। इसके बजाय “मसीह की देह, जो हर युग और अवस्था के रोगियों में पीड़ित है” पर ध्यान दिया जाता है, जिसके लिए “एक वर्तमान और चौकस निगाह की आवश्यकता होती है, जो थकान के क्षणों में आशा पैदा करने और आगे देखने में सक्षम है।”

संत पापा ने पुष्टि की, "यह सच है कि मानव व्यक्ति की सांस्कृतिक और अभिन्न उन्नति भविष्य का द्वार खोलती है।"

संत पापा ने कृतज्ञता की अपनी अभिव्यक्ति को दोहराते हुए रेक्टर और उनके प्रियजनों एवं सेक्रेड हार्ट काथलिक विश्वविद्यालय के परिवार के सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 July 2021, 15:05