बुडापेस्ट एवं स्लोवाकिया में संत पापा की आगामी प्रेरितिक यात्रा का लोगो बुडापेस्ट एवं स्लोवाकिया में संत पापा की आगामी प्रेरितिक यात्रा का लोगो 

बुडापेस्ट एवं स्लोवाकिया में संत पापा की आगामी प्रेरितिक यात्रा

संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा कार्यक्रम जारी किया गया है। संत पापा फ्राँसिस 12 से 15 सितंबर तक बुडापेस्ट एवं स्लोवाकिया की चार दिवसीय प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 21 जुलाई 2021(वाटिकन न्यूज) : संत पापा अपनी यात्रा की शुरुआत बुडापेस्ट में चल रहे 52वें अंतरराष्ट्रीय युखारीस्टिक कॉग्रेस के समापन मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करेंगे। उसके बाद वे स्लोवाकिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

संत पापा के 12 से 15 सितंबर तक की प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रम इस प्रकार हैः

रविवार 12 सितंबर 2021

रोम - बुडापेस्ट - ब्रातिस्लावा

06:00 बुडापेस्ट के लिए रोम/फ्युमिचीनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हवाई जहाज द्वारा प्रस्थान

07:45 बुडापेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन

07:45 बुडापेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधिकारिक स्वागत

08:45 बुडापेस्ट में ललित कला संग्रहालय में हंगरी गणतंत्र के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के साथ बैठक

09:15 बुडापेस्ट में ललित कला संग्रहालय में धर्माध्यक्षों के साथ बैठक में संत पापा का संबोधन

10:00 बुडापेस्ट में ललित कला संग्रहालय में हंगरी में कलीसियाओं की पारिस्थितिक परिषद और कुछ यहूदी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में संत पापा फ्राँसिस का संबोधन

11:30 बुडापेस्ट में हीरोज स्क्वायर में पवित्र मिस्सा समारोह एवं देवदूत प्रार्थना का पाठ संत पापा द्वारा         

14:30 बुडापेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई समारोह

14:40 हवाई जहाज से ब्रातिस्लावा के लिए प्रस्थान

15:30 ब्रातिस्लावा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन

15:30 ब्रातिस्लावा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधिकारिक स्वागत

16:30 ब्रातिस्लावा के प्रेरितिक दूतावास में ख्रीस्तीय एकता वर्धक बैठक को संत पापा का संबोधन

17:30 ब्रातिस्लावा के प्रेरितिक दूतावास में येसु संघियों के साथ निजी बैठक

सोमवार 13 सितंबर 2021 ब्रातिस्लावा

09:15 ब्रातिस्लावा में राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह

09:30 ब्रातिस्लावा में राष्ट्रपति भवन के "गोल्डन हॉल" में राष्ट्रपति से भेंट

10:00 ब्रातिस्लावा में राष्ट्रपति भवन के बगीचे में अधिकारियों, नागरिक समाज और राजनयिक कोर के साथ बैठक में संत पापा का संबोधन

10:45 ब्रातिस्लावा के संत मार्टिन महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसंघी पुरोहतों, धर्मबहनों, धर्मबंधुओं और प्रचारकों के साथ बैठक में संत पापा फ्राँसिस का संबोधन   

16:00 ब्रातिस्लावा के "बेथलेहम केंद्र" का निजी दौरा

16:45 ब्रातिस्लावा के रयबने नेमेस्टी स्क्वायर में यहूदी समुदाय के साथ बैठक में संत पापा का संबोधन

18:00 ब्रातिस्लावा के प्रेरितिक दूतावास में संसद के अध्यक्ष के साथ मुलाकात

18:15 ब्रातिस्लावा के प्रेरितिक दूतावास में प्रधान मंत्री के साथ मुलाकात                

मंगलवार 14 सितंबर 2021

ब्रातिस्लावा -  कोशिचे - प्रशोव – कोशिचे - ब्रातिस्लावा

08:10 हवाई जहाज से कोशिचे के लिए प्रस्थान

09:00 कोशिचे हवाई अड्डे पर आगमन

10:30 प्रेसोव के मेस्त्स्का पोर्टोवा हला प्रांगण में संत जॉन क्रिसोस्तम की बीजान्टिन दिव्य धर्मविधि की अध्यक्षता एवं प्रवचन संत पापा द्वारा

16:00 कोशिचे के लुनिक IX जिले में रोमा समुदाय के साथ बैठक में संत पापा का अभिवादन

17:00 कोशिचे के लोकोमोटिव स्टेडियम में युवा लोगों के साथ बैठक में संत पापा का संबोधन

18:30 हवाई जहाज से ब्रातिस्लावा के लिए प्रस्थान

19:30 ब्रातिस्लावा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन

बुधवार 15 सितंबर 2021

ब्रातिस्लावा – सासटिन - ब्रातिस्लावा - रोम

10:00 राष्ट्रीय तीर्थालय सासटिन में पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान संत पापा द्वारा

13:30 ब्रातिस्लावा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई समारोह

13:45 हवाई जहाज से रोम के लिए प्रस्थान

15:30 रोम/चंपीनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन

प्रतीक चिन्ह (लोगो)

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का प्रतीक चिन्ह (लोगो) : "मरिया और जोसेफ के साथ येसु के रास्ते पर"। एक दिल के अंदर, नीचे एक सड़क को दर्शाया गया है, जो क्रूस के रास्ते का प्रतीक है। येसु के लिए संत जोसेफ और स्लोवाकिया की संरक्षिका कुवांरी मरियम के प्यार की याद दिलाता है। सात सितारे उस नाम का संदर्भ हैं जो कुवांरी मरियम के लिए दी गई लोकप्रिय परंपरा की विशेषता है: "सात दुखों की हमारी माता"। लोगो में स्लोवाकियाई ध्वज के सफेद, नीले और लाल रंग और वाटिकन ध्वज के सफेद और पीले रंग को दर्शाते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 July 2021, 15:13