संत पापा के लिए प्रार्थना रोम के बेधर लोगों की ओर से

जेमेली पॉलीक्लिनिक की दसवीं मंजिल की खिड़कियों के नीचे, जहां संत पापा फ्राँसिस रविवार से अस्पताल में भर्ती है, पलाज्जो मिग्लियोर के लगभग बीस बेघर लोगों ने संत इजीदियो समुदाय के स्वयंसेवकों के साथ संत पापा फ्राँसिस के स्वास्थ्य लाभ के लए प्रार्थना की। श्रीमती मारिया संत पापा को देने के लिए फूलों का एक गुलदस्ता अस्पताल के आलिंद में संत पापा के एक रक्षक जेंदारमेरी को दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, शनिवार 10 जुलाई 2021, (वाटिकन न्यूज) : शुक्रवार रात को जॉर्ज ने पलाज्जो मिलयोरे के अन्य मित्रों के साथ अपना 63वाँ जन्मदिन मनाया। पलाज्जो मिलयोरे संत पापा फ्राँसिस द्वारा दिया गया एक बड़ा भवन है जहां बेघर लोग पनाह पाते रात को सोने के लिए बिस्तर पाते हैं। यह वाटिकन के कुध ही दूरी पर है।

दोपहर में, इटली में कई वर्षों से रहने वाले 63 वर्षीय पेरूवासी जोर्ज, जेमेली पॉलीक्लिनिक के सामने की छोटी पहाड़ी में अपने जैसे लगभग बीस बेघर लोगों के साथ संत पापा फ्राँसिस के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। रोम और दुनिया भर के गरीब लोगों के लिए संत पापा के उदार कार्यों के प्रति "धन्यवाद" दिया। इस पहाड़ी से संत पापा की खिड़की दिखाई देती है जहाँ से संत पापा रविवार को देवदूत प्रार्थना करेंगे। जोर्ज के हाथ में नारंगी रंग की लाइनों वाले एक पोस्टर में लिखा था,"संत पापा फ्रांसिस, हम आपके करीब हैं।" यदि वह दसवीं मंजिल पर संत पापा के कमरे में जा सकता, तो वह संत पापा से कहता "ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और आपको कई साल स्वस्थ्य रखे।"

जोर्ज हाथ में पोस्टर लिये हुए
जोर्ज हाथ में पोस्टर लिये हुए

छह साल पहले जॉर्ज ने पाया कि उन्हें मधुमेह है। संत इजीदियो समुदाय के उसका स्वागत किया और उनकी मदद के बदौलत आज वे भले चंगे हैं और अब उनका आईडीआई में चेकअप है। जोर्ज और उनके मित्रों ने संत पापा के स्वास्थ्य के लिए हे पिता हमारे और गाना गाया। इन गरीबों का साथ संत मरिया इन त्रासतेवेरे के सहायक पल्ली पुरोहित फादर फ्रांचेस्को तेदेस्की और कुछ संत इजीदियो समुदाय के स्वयंसेवकों ने दिया।  

"हम यहाँ हैं क्योंकि गरीबों ने हमसे पूछा"

"हम यहां इसलिए हैं क्योंकि गरीबों ने हमसे पूछा है - पलाज्जो मिलयोरे के स्वागत केंद्र के निदेशक कार्लो सैंटोरो कहा कि वे संत पापा के द्वारा खोले गए सभी वाटिकन संरचनाओं के लिए बहुत आभारी हैं। रहने के लिए घर और बिस्तर के साथ-साथ संत पापा ने जरूरतमंद लोगों के लिए टीके दान किया, जब कोई भी गरीबों को टीका नहीं लगाना चाहता था। इन सभी वर्षों में, संत फ्रांसिस उनमें से प्रत्येक के करीब रहे हैं और हर दिन वह सभी को गरीबों का दोस्त बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

पहाड़ी पर संत पापा के लिए प्रार्थना करता जोर्ज का दल
पहाड़ी पर संत पापा के लिए प्रार्थना करता जोर्ज का दल

मरिया का गुलदस्ता संत पापा के लिए

 पहाड़ी में प्रार्थना करने के बाद, बेघर लोगों और संत इजीदियो समुदाय के स्वयंसेवकों का छोटा समूह पोलीक्लिनिक के प्रवेश द्वार के चौक पर पहुंचा और संत पापा जॉन पॉल द्वितीय की मूर्ति के पास खड़े होकर हे हमारे पिता हमारे प्रार्थना का पाठ किया, जिसने इसका नाम बदल दिया है अस्पताल, जहां संत पापा जॉन पॉल द्वितीय को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया, वह "तीसरा वाटिकन" के नाम से जाना जाता है। फिर पलाज्जो मिल्योर में रहने वाली श्रीमती मरिया ने जेमेली के आलिंद में जाकर फूलों का गुलदस्ता संत पापा फ्राँसिस के देने के लिए सुरक्षा सेवा पर खड़े एक वाटिकन जेंडरमेरी के हाथों दिया।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 July 2021, 11:31