ईथोपिया के टाईग्रे प्रांत में शरणार्थी शिविर की एक महिला ईथोपिया के टाईग्रे प्रांत में शरणार्थी शिविर की एक महिला 

बाल श्रम के शिकार, आप्रवासियों एवं टाईग्रे के लोगों के लिए पोप की प्रार्थना

संत पापा फ्रांसिस ने देवदूत प्रार्थना के उपरांत ईथोपिया के टाईग्र प्रांत में हिंसा के शिकार लोगों, भूमध्यसागर में अपनी जान जोखिम में डालनेवाले लोगों एवं बाल मजदूरी हेतु मजबूर बच्चों के लिए प्रार्थना की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने कहा, "मैं विशेष रूप से इथोपिया के टाईग्रे क्षेत्र के लोगों की याद करता हूँ जो मानवीय संकट के गंभीर रूप से पीड़ित हैं। वहाँ आज अकाल है, भूखमरी है। आइये, आज हम हिंसा के तत्काल अंत, भोजन, और स्वास्थ्य सहायता की गारांटी के लिए प्रार्थना करें और जितनी जल्दी हो सके, सामाजिक सौहार्द को बचाया जा सके।" संत पापा ने उन सभी लोगों के लिए "प्रणाम मरियम" की विन्ती का पाठ किया जो लोगों की पीड़ा को कम करने हेतु कार्य कर रहे हैं। प्रणाम मरियम...

विश्व बाल श्रम उन्मुलन दिवस

विश्व बाल श्रम उन्मुलन दिवस जिसको 12 जून को मनाया जाता है उसकी याद करते हुए संत पापा ने कहा, "बाल शोषण, उनके खेलने, पढ़ने और स्वाप्न देखने के अधिकार से आँखें बंद नहीं की जा सकती। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुमान अनुसार आज करीब 150 मिलियन बच्चों का शोषण काम के द्वारा किया जाता है। यह एक त्रासदी है, 150 मिलियन, करीब-करीब स्पेन, फ्राँस और इटली को मिलाकर कुल आबादी है। यह आज की स्थिति है, कई बच्चे जो बाल श्रम के इस शोषण से पीड़ित हैं, हम एक साथ हमारे समय की इस गुलामी को दूर करने हेतु पुनः प्रयास करें।"

भूमध्यसागर में जोखिम उठानेवाले लोग

संत पापा ने कहा, "आज दोपहर, 12 अप्रैल, 2015 को नष्ट हुए जहाज के मलबे का स्वागत समारोह,  सिसिली के अगस्ता में होगा। भूमध्यसागर में इतनी सारी त्रासदियों का यह प्रतीक सभी के विवेक को खोल दे और एक अधिक समर्थक मानवता के विकास को प्रोत्साहित करे, जो उदासीनता की दीवार को तोड़ता है। आइए हम इसपर विचार करें: जो भूमध्यसागरीय यूरोप में सबसे बड़ा कब्रिस्तान बन गया है ..."

विश्व रक्तदान दिवस

14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। संत पापा ने रक्तदान हेतु प्रोत्साहन देते हुए कहा, "मैं सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद देता हूँ और उन्हें प्रोत्साहन देता हूँ कि वे अपना काम जारी रखें, उदारता एवं मुफ्त दान देने के मूल्य का साक्ष्य दें।"

तब संत पापा ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा, "मैं रोम, इटली एवं अन्य देशों के तीर्थयात्रियों का अभिवादन करता हूँ।"

अंत में, उन्होंने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 June 2021, 16:16