2021.05.09  इटालियन न्यायाधीश धन्य रोसारियो लिवातिनो 2021.05.09 इटालियन न्यायाधीश धन्य रोसारियो लिवातिनो  

संत पापा ने धन्य रोसारियो लिवातिनो को 'न्याय का शहीद' कहा

संत पापा फ्राँसिस ने एक इटालियन न्यायाधीश धन्य रोसारियो लिवातिनो की वीरता की प्रशंसा की, जिनकी हत्या माफिया द्वारा कर दी गई। संत पापा ने न्यायाधीशों को धन्य रोसारियो के न्याय के माध्यम से मुक्ति को बढ़ावा देने के प्रयासों से सीखने का आग्रह किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 10 मई 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने रोसारियो एंजेलो लिवाटिनो के जीवन और शहादत को याद किया, जिन्हें रविवार को इतालवी द्वीप सिसिली में धन्य घोषित किया गया।

रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में स्वर्गीय रानी प्रार्थना का पाठ करने के बाद संत पापा ने कहा कि सिसिली के मजिस्ट्रेट "न्याय और विश्वास के शहीद थे।"

संत पापा ने कहा, "एक सामान्य न्यायाधीश के रूप में उनकी सेवा में, एक अनुकरणीय न्यायाधीश के रूप में, जो कभी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं झुके, उन्होंने दण्ड देने के लिए नहीं बल्कि बचाने के लिए न्याय किया। उनके कार्य ने उन्हें हमेशा ईश्वर के संरक्षण में मजबूती से रखा। यही कारण था कि वे अपनी साहसिक मृत्यु तक सुसमाचार का साक्ष्य देते रहे।”

संत पापा फ्राँसिस ने सभी से विशेष रूप से न्यायधीशों से आग्रह किया कि वे धन्य रोसारियो लिवाटिनो के उदाहरण को देखें और “कानूनों एवं स्वतंत्रता के रक्षक बनें।"

विश्वास एवं न्याय के लिए शहीद

धन्य रोसारियो एक इटालियन न्यायाधीश था, जिसे 1990 में सिसिली के अपराध समूहों स्टीडा और कासा नोस्ट्रा के प्रमुखों के आदेश के तहत बंदूकधारियों द्वारा मार दिया गया था।

रविवार को एग्रीजेंटो के महागिरजाघऱ में रोसारियो लिवाटिनो के धन्य घोषणा समारोह सम्पन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता परधर्मपीठीय संत प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल मार्सेलो सेमारो ने की।

माफिया का बहिष्कार

उनकी धन्य घोषणा के दिन ही, समग्र मानव विकास  को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग ने घोषणा की कि इसने "माफिया सदस्यों के बहिष्कार" के लिए समर्पित एक "कार्यकारी दल" स्थापित किया है।

एक इटालियन प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार धन्य रोसारियो लिवातीनो कलीसिया के इतिहास में धन्य घोषित किये जाने वाले पहले न्यायाधीश हैं, उन्होंने "साहसपूर्वक अपने पेशे को एक मिशन के रूप में किया।"

कार्यकारी दल ‘माफिया सदस्यों के बहिष्कार’ विषय का अध्ययन करेगा, दुनिया भर के धर्माध्यक्षों के साथ काम करेगा और इस क्षेत्र में विभिन्न पहलों को बढ़ावा देगा।

कार्यकारी दल में विटोरियो वी.अल्बर्टी, रोजी बिंदी, लुइजी सियोटी, मार्सेलो कोजि, रफाएले ग्रिमाल्डी, मिखाएले पेनिसी, जुसेप्पे पिग्नाटोन और इयान अलेक्जेंड्रू पॉप है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 May 2021, 15:33