अर्मेनियाई काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगोरी पियेर घब्रोयान का अंतिम संस्कार अर्मेनियाई काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगोरी पियेर घब्रोयान का अंतिम संस्कार 

अर्मेनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष के निधन पर संत पापा की संवेदना

संत पापा फ्रांसिस ने अर्मेनियाई काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगोरी पियेर घब्रोयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अर्मेनियाई काथलिकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है जो उनके निधन पर शोकित हैं। प्राधिधर्माध्यक्ष का निधन मंगलवार को लेबनान के बेरूत में हुआ वे 86 साल के थे।

उषा मनोमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सटी, शनिवार, 29 मई 2021 (रेई)- शनिवार को संत पापा फ्राँसिस ने प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगोरी पियेर घब्रोयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वहाँ के विश्वासियों को एक संदेश भेजा।

प्राधिधर्माध्यक्ष का अंतिम संस्कार बेरूत के अर्मेनियाई काथलिक महागिरजाघर संत एलियस एवं संत ग्रेगोरी प्रदीपक महागिरजाघर में सम्पन्न हुआ जहाँ संत पापा फ्रांसिस द्वारा सीरिया के प्रेरितिक राजदूत कार्डिनल मारियो जेनारी के माध्यम से प्रेषित पत्र को, उनके निजी सचिव ने विश्वासियों के सामने प्रस्तुत किया।

अथक, विश्वासी सेवक

संत पापा फ्रांसिस ने प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगोरी पियेर घब्रोयान की प्रेरितिक सेवा की सराहना की है जिन्होंने युद और गरीबी से पीड़ित अर्मेनियाई समुदायों तक पहुँचने के लिए अथक प्रयास किया, खासकर, सीरिया एवं लेबनान में।  

संत पापा ने उनके साथ मुलाकात की याद किया है, विशेषकर, 2015 में जब वे प्राधिधर्माध्यक्ष नियुक्त हुए थे तथा कलीसया का संचालन अपनी बड़ी उम्र में कर पाने के लिए पोप से आशीष की याचना की थी।  

संत पापा ने प्राधिधर्माध्यक्ष से रोम में, 2016 में अर्मेनिया की प्रेरितिक यात्रा के दौरान और 2018 में वाटिकन उद्यान में नारेक के संत ग्रेगोरी की प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर मुलाकात की भी याद की।

संत पापा ने अर्मेनियाई विश्वासियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने इतिहास में बहुत पीड़ा सही है, किन्तु ख्रीस्त मुक्तिदाता पर विश्वास की अभिव्यक्ति में सदा निष्ठावान बने रहे।

संत पापा ने प्राधिधर्माध्यक्ष की आत्मा को माता मरियम ईश्वर की माता, संत ग्रेगोरी प्रदीपक एवं संत ग्रेगोरी नारेक तथा अर्मेनिया के सभी शहीदों और संत की मध्यस्थता तथा ईश्वर की करुणा को सौंप दिया।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 May 2021, 15:30