ब्राउनसविले टेक्सास में प्रवासियों के साथ सिस्टर नोर्मा पिमेंटेल ब्राउनसविले टेक्सास में प्रवासियों के साथ सिस्टर नोर्मा पिमेंटेल 

संत पापा द्वारा प्रवासियों की सेवा हेतु यूएस सिस्टर की प्रशंसा

संत पापा फ्राँसिस ने सिस्टर नोर्मा पिमेंटेल, एमजे को एक वीडियो संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने वाले लैटिन अमेरिकी प्रवासियों का स्वागत करने के लिए उनकी टीम के काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 29 मई 2021 (वाटिकन न्यूज) : सिस्टर नोर्मा पिमेंटेल ने 3 मई को संत पापा को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने रियो ग्रांडे घाटी के काथलिक चारिटी के काम का वर्णन किया गया, जो मेक्सिको के साथ दक्षिणी अमेरिकी सीमा पर स्थित है।

पत्र के जवाब में, संत पापा फ्राँसिस ने मेक्सिकन-अमेरिकी धर्मबहन को उनके काम की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो संदेश भेजा। उन्होंने कहा, "आप और आपकी पूरी टीम जो काम कर रही है उसके लिए धन्यवाद," “बेहतर जीवन की तलाश में आने वाले इन प्रवासियों का स्वागत करने और उनके लिए काम करने हेतु धन्यवाद। कुछ अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए आते हैं, जबकि कुछ अपने देश के सामाजिक अत्याचार से भाग रहे हैं।"

संत पापा ने पुनः एकबार कहा, "धन्यवाद, धर्मबहन" और "आपकी टीम को धन्यवाद।"

लैटिन अमेरिकी प्रवासियों का स्वागत

संत पापा ने कहा कि प्रवासियों का "स्वागत, संरक्षण, साथ और एकीकृत किया जाना चाहिए। टेक्सास की दक्षिणी सीमा पर काथलिक चारिटी उन लोगों की मदद कर रही है जो "अधिक सम्मान के साथ जीने के लिए सहायता मांग रहे हैं।" संत पापा फ्राँसिस ने अपने संदेश को अंत करते हुए कहा, "मैं यहाँ से आपके साथ हूँ, मैं आपके लिए और उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूँ जिनके लिए आप काम कर रहे हैं।"

संत पापा ने अपने लिए भी प्रार्थना करने को कहा और सिस्टर नोर्मा और उनकी टीम को अपना आशीर्वाद दिया।

 यात्रा के दौरान आराम का स्थान

सिस्टर नोर्मा ‘येसु की मिशनरी’ धर्मसंध की धर्मबहन हैं और रियो ग्रांडे वैली के काथलिक कारितास के कार्यकारी निदेशक हैं। अंतरराष्ट्रीय कारितास पार्टनर अमेरिका/मेक्सिको सीमा के पास कई कार्यक्रम चलाता है, जिसमें मैकलेन, टेक्सास में एक मानवीय राहत केंद्र भी शामिल है।

संगठन की वेबसाइट के अनुसार, केंद्र "अनगिनत पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और शिशु शरणार्थियों को अपनी यात्रा जारी रखने से पहले आराम करने, गर्म भोजन करने, स्नान करने और साफ कपड़ों में बदलने के साथ-साथ दवा और अन्य आपूर्ति प्राप्त करने के लिए जगह प्रदान करता है।”

2015 में सेक्रेड हार्ट काथलिक गिरजाघऱ के परिसर में केंद्र खोला गया, तब से 23,000 से अधिक लोगों को सहायता प्रदान की गई है। रियो ग्रांडे वैली के काथलिक कारितास अन्य सेवाओं के अलावा परामर्श सेवाएं, एक आपातकालीन सहायता कार्यक्रम और एक गर्भावस्था परामर्श केंद्र भी प्रदान करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 May 2021, 13:26