दाखलता में निकलती नई डाली दाखलता में निकलती नई डाली 

संत पापा का 2&3 मई का ट्वीट संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने 2 मई को विभिन्न विषयों को ध्यान में रखते हुए 4 ट्वीट किया। 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जनहित को बनाने और मजबूत करने के लिए मीडिया को शक्तिशाली साधन के रुप में उपयोग करने की प्रेरणा दी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 3 मई 2021 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवारीय धर्मविधि के लिए निर्धारित पाठ पर चिंतन करते हुए सभी विश्वासियों येसु मसीह दाखलता के साथ जुड़े रहने हेतु प्रेरित किया।

1ला द्वीट

संत पापा ने लिखा, "आज के सुसमाचार (योहन 15:1-8) में, प्रभु हमसे कहना चाहते हैं कि उनके आदेशों को पालन से पहले एवं दया के कार्यों को करने से पहले, हमें प्रभु में बने रहना, उनसे संयुक्त रहना आवश्यक है।"

2रा ट्वीट

दूसरे ट्वीट में संत पापा ने लिखा, "उनमें बने रहने के लिए हमें सक्रिय और पारस्परिक रूप से संबंध बनाये रखना है। बेल के बिना शाखाएं कुछ भी नहीं कर सकती हैं, उन्हें फूलने और फलने के लिए बेल के रस की आवश्यकता होती है, लेकिन बेल को भी शाखाओं की ज़रूरत होती है, क्योंकि पेड़ के तने पर फल नहीं लगते हैं।"

3 रा ट्वीट

संत पापा फ्राँसिस ने इटली के मातेर संगठन को शोषण के शिकार बच्चों की सेवा की प्रशंसा करते हुए उन्हें जारी रखने हेतु प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा, "मेरे विचार आज मातेर संगठन की ओर भी जाते हैं, जो हिंसा और शोषण के शिकार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम करते हैं। मैं उन्हें अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।"

4था ट्वीट

संत पापा ने म्यामांर के लोगों और राज नेताओं को माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रेरित किया।

संदेश में संत पापा ने लिखा, "आइए, हम स्वर्गीय माता से निवेदन करें कि वे म्यांमार के सभी नेताओं के दिलों में बात करें, ताकि वे वार्तालाप, सुलह और शांति के रास्ते पर चलने का साहस पा सकें।"

3 मई, विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस

संत पापा फ्राँसिस ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर ट्वीट कर कहा, "आइए, हम जनहित को बनाने और मजबूत करने के लिए विशेष रूप से, मीडिया के शक्तिशाली साधन का उपयोग करें जिन्हें हम कर सकते हैं। आइये हम # शांति के लिए मीडिया और # सिग्निस का इस्तेमाल करें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 May 2021, 16:18