म्यांमार के वशवासियों के साथ मिस्सा का अनुष्ठान करते हुए संत पापा म्यांमार के वशवासियों के साथ मिस्सा का अनुष्ठान करते हुए संत पापा 

16 & 17 मई का संत पापा का ट्वीट संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने 16 मई रविवार की विभिन्न गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सात ट्वीट किया और 17 मई को ईश्वर प्रदत्त उपहारों के सदुप्योग करने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 17 मई 2021 (रेई) : वार्षिक पंचांग अनुसार 16 मई पास्का काल का सातवां रविवार है इस दिन काथलिक कलीसिया प्रभु येसु के स्वर्गारोहन का महोत्सव मनाती है। इस दिन संत पापा फ्राँसिस ने रोम में रहने वाले म्यांमार के ख्रीस्तियों के लिए पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया। रविवार से लौदातो सी सप्ताह शुरु होती है। इन सभी घटनाओं के मद्देनजर संत पापा फ्राँसिस ने निम्नलिखित सात ट्वीट किया।

1ला ट्वीट 

 "हम जो जानकारी साझा करते हैं और जिस संवाद का संचार करते हैं, उसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। हम नकली समाचारों को उजागर करके उस पर नियंत्रण कर सकते हैं। हम सभी को सत्य के साक्षी बनना है: जाने, देखने और साझा करने के लिए।" #विश्व संचार दिवस

2रा ट्वीट

 "स्वर्गारोहण के इस पर्व पर, जब हम स्वर्ग का चिंतन करते हैं, जहां मसीह का आरोहन हुआ और पिता के दाहिने हाथ पर बैठे हैं। आइए हम स्वर्ग की रानी मरियम से कहें कि दुनिया में जीवन की ठोस स्थितियों में वे पुनर्जीवित प्रभु के साहसी गवाह बनने में हमारी मदद करें।"

3रा ट्वीट

"आज मैं प्रभु की वेदी पर म्यांमार के लोगों के कष्टों को रखना चाहता हूँ और प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर सभी के दिलों को परिवर्तित कर शांति दें। आशा न खोएं: येसु हम सभी के लिए अपने पिता के सामने प्रर्थना कर रहे हैं, ताकि पिता हमें बुराई से बचाएं और हमें बुराई की शक्ति से मुक्त करें।"

4था ट्वीट

"ईश्वर अपनी प्रजा की दुहाई सुनता और उनके आंसू पोंछता है। #म्यांमार के प्यारे भाइयों और बहनों, स्वर्ग की ओर देखना बंद न करें। अपने विश्वास की रक्षा करें!"

फिलिस्तीन और इस्राएल में शांति और भाईचारा की अपील करते हुए संत पापा ने दो संदेश लिखा।

5वां ट्वीट

 "#शांति और #भाईचारे के प्रति प्रतिबद्धता हमेशा जमीनी स्तर से उत्पन्न होती है:इसके लिए हर कोई कुछ न कुछ कर सकता है, चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो। हर किसी को, छोटे-छोटे तरीकों से भी, भाईचारे का निर्माण करने के लिए, हिंसा भड़काने के बजाय, जो टूट गया है, उसके पुनर्निर्माण की दिशा में काम करने के लिए खुद को समर्पित किया जा सकता है।"

6वां ट्वीट

 "आइए, हम अपनी प्रार्थना जारी करें जिससे कि इजरायल और फिलिस्तीनियों को बातचीत और क्षमा का मार्ग मिल जाए। आइए, हम पीड़ितों के लिए, विशेषकर बच्चों के लिए प्रार्थना करें; आइए,हम शांति के लिए प्रार्थना करें।"

लौदातो सी सप्ताह की शुरुआत पर आम घर की सुरक्षा और गरीबों क मदद हेतु आगे आने का निमंत्रण देते हुए एक ट्वीट किया।

7वां ट्वीट

"आज "लौदातो सी' सप्ताह" शुरू हो रहा है, पृथ्वी के क्रंदन और गरीबों के क्रंदन को सुनने के लिए अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित करने हेतु भाग लेने वाले कई संगठनों को मैं धन्यवाद देता हूँ और मैं सभी को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूँ।"

17 मई का ट्वीट

लौदातो सी सप्ताह में संत पापा ने ट्वीट कर ईश्वर प्रदत्त उपहारों के सदुप्योग करने हेतु प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा, "मैं दुनिया के सभी पुरुषों और महिलाओं को उन उपहारों का सदुप्योग करने के लिए आमंत्रित करता हूँ जिसे प्रभु ने हमें अपनी सृष्टि को संरक्षित करने और उसे और भी सुंदर बनाने के लिए सौंपा है।" # लौदातो सी सप्ताह

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 May 2021, 14:42