पोप और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने अच्छे संबंधों को रेखांकित किया

संत पापा फ्रांसिस ने शनिवार 22 मई को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन से वाटिकन में मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने वाटिकन न्यूज को एक साक्षात्कार दिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सटी, शनिवार, 22 मई 2021 (रेई)- व्यक्तिगत मुलाकात में संत पापा फ्रांसिस एवं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन ने परमधर्मपीठ एवं यूरोपीय आयोग के बीच द्विपक्षीय अच्छे संबंधों पर गौर किया, जिसमें राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने की पहल चल रही है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में उन्होंने महाद्वीप को प्रभावित करनेवाले मानवीय एवं सामाजिक विकास के मुद्दों और साथ ही साथ, यूरोप के भविष्य पर हाल में जारी सम्मेलन पर चर्चा की।  

दोनों नेताओं ने अन्य आम हित के मुद्दों पर ध्यान दिया, जैसे- महामारी का सामाजिक प्रभाव तथा पलायन, जलवायु परिवर्तन और मध्यपूर्ण में उत्पन्न वर्तमान स्थिति आदि।

उर्सुला वॉन डेर लेन ने संत पापा से मुलाकात के उपरांत वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें की।

वाटिकन न्यूज के पत्रकार मारियो गलगानो ने यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन से कई सवाल पूछे।

परमधर्मपीठ और यूरोपीय आयोग के बीच 50 वर्षों तक राजनयिक संबंध के बाद, आज वाटिकन एवं यूरोपीय आयोग के बीच संबंध कैसा है?

परमधर्मपीठ एवं यूरोपीय संघ के बीच संबंध बहुत अच्छा है। 50 साल दिखलाता है कि हम समान विचारधारा वाले हैं। अच्छा सहयोग मूल रूप से समान मूल्यों को साझा करने, शांति, एकजुटता, मानव प्राणी के लिए काम करने पर आधारित है। ये साझा मूल्य हैं और निश्चित रूप से, वाटिकन का महान विषय, एकात्मता का वैश्वीकरण, हमारे दिलों के बहुत करीब है। और हम यूरोप के भविष्य पर हमारे सम्मेलन में वाटिकन की रुचि के लिए बहुत आभारी हैं। ये कुछ विषय हैं जो दिखाते हैं कि रिश्ते कितने प्रगाढ़ हैं, कितने अच्छे हैं।

हम महामारी के साथ एक कठिन समय में जी रहे हैं। यूरोपीय आयोग कोवैक्स के माध्यम से टीकों के उचित वितरण के संबंध में संत पापा की अपील का समर्थन करता है। वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए यूरोपीय आयोग अपने प्रयासों को कैसे जारी रखेगा?

हम सभी जानते हैं कि कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं रहेगा जब तक कि हर कोई सुरक्षित न हो, और सभी लोगों की पहुंच सस्ती, सुरक्षित और प्रभावी टीकों तक हो। कई रास्ते हैं आप उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं। यूरोपीय आयोग, सुरक्षित टीका हासिल करने में सभी कठिनाइयों के बावजूद, इस सिद्धांत पर खड़ा रहा कि यूरोपीय उत्पादन का आधा हिस्सा दूसरे देशों में जाए। 90 विभिन्न देशों में यूरोपीय उत्पादन को भेजा गया है, जो एक हिस्सा है।

बेशक, दूसरा भाग अत्यंत महत्वपूर्ण है, कोवैक्स। यूरोपीय संघ कोवैक्स को सबसे अधिक फंड देनेवालों में से एक है, और वास्तव में कल हमने जी 20 शिखर सम्मेलन किया जहाँ टीम यूरोप ने कोवैक्स के लिए 100 मिलियन खुराक देने का वादा किया है। हर जगह टीकों की कमी के कारण अब खुराक के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है। कल हमें और एक सफलता मिली। हमारे औद्योगिक साझेदार, बायोएनटेक फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन और मॉडर्ना ने इस वर्ष विशेष रूप से कम आय वाले देशों के लिए गैर-लाभकारी और मध्यम आय वाले देशों के लिए कम लागत में टीकों की 1.3 बिलियन खुराक देने के लिए प्रतिबद्ध है। अब, ये तीन मार्ग हैं: निर्यात, अनुदान और औद्योगिक भागीदार।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 May 2021, 16:20