येरूसालेम में येसु का कब्र गिरजाघर येरूसालेम में येसु का कब्र गिरजाघर 

पोप फ्रांसिस द्वारा शांति हेतु प्रार्थना के लिए पूरी कलीसिया को निमंत्रण

संत पापा फ्रांसिस ने पूरे विश्व के धर्माध्यक्षों एवं काथलिकों को येरूसालेम के संत स्तेफन गिरजाघर में आयोजित पेंतेकोस्त जागरण प्रार्थना में शामिल होने का निमंत्रित दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पवित्र भूमि, शनिवार, 22 मई 2021 (रेई)- पेंतेकोस्त महापर्व की पूर्व संध्या पर येरूसालेम में आयोजित जागरण प्रार्थना में विश्वव्यापी कलीसिया एक होगी।

संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को वाटिकन के लिए नौ देशों के नये राजदूतों को सम्बोधित करते हुए अपील जारी की तथा विश्वभर के सभी काथलिकों को जागरण प्रार्थना में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

संत पापा ने विश्वभर की कलीसियाओं को, पवित्र भूमि के धर्माध्यक्षों द्वारा आयोजित प्रार्थना में, शामिल होने एवं पवित्र भूमि में शांति की याचना करने का निमंत्रण दिया है।

जागरण प्रार्थना रोम समयानुसार शाम 4.00 बजे येरूसालेम के संत स्तेफन गिरजाघर में सम्पन्न होगा जिसको वाटिकन न्यूज वेबसाईट https://www.vaticannews.va/hi.html द्वारा लाईव प्रसारित किया जाएगा। 

संत पापा ने कहा, "मेरी सोच उन घटनाओं की ओर जाती है जो इन दिनों पवित्र भूमि में हो रही हैं। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ कि सशस्त्र संघर्ष एवं हिंसक कृत्यों को विराम देने का निर्णय लिया गया है तथा मैं वार्ता एवं शांति के रास्ते पर चलने के लिए प्रार्थना करता हूँ।...शाम को पवित्र भूमि के काथलिक धर्माध्यक्ष एक साथ, अपने विश्वासियों से मिलकर, येरूसालेम में संत स्तेफन गिरजाघर में जमा होकर जागरण प्रार्थना करेंगे और शांति के वरदान के लिए प्रार्थना करेंगे।"

संत पापा ने इस्राएली एवं फिलीस्तीनी नेताओं से कहा था, "हथियारों का कोलाहल बंद करें।"    

संत पापा ने सभी से अपील करते हुए कहा, "मैं इस अवसर पर, काथलिक कलीसिया के सभी धर्माध्यक्षों एवं विश्वासियों से अपील करता हूँ कि इस प्रार्थना में आध्यात्मिक रूप से भाग लें। हरेक समुदाय पवित्र आत्मा से प्रार्थना करे कि इस्राएली एवं फिलीस्तीनी संवाद एवं क्षमाशीलता का रास्ता पा सकें, शांति एवं न्याय के धैर्यशील निर्माता बन सकें, तथा भाइयों एवं बहनों के बीच रहने हेतु क्रमशः एक आम आशा के लिए खुल सकें।"

ये शब्द 16 मई को पहले से ही, पवित्र भूमि में शांति के लिए की गई अपील को प्रतिध्वनित करते हैं।  

पेंतेकोस्त महापर्व की पूर्व संध्या पर येरूसालेम में आयोजित जागरण प्रार्थना में विश्वव्यापी कलीसिया एक होगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 May 2021, 12:08