अप्रैल माह के लिए संत पापा का वीडियो संदेश

अप्रैल माह में प्रार्थना की प्रेरिताई हेतु संत पापा के वीडियो संदेश में मानव के मौलिक अधिकार के लिए प्रार्थना का आह्वान किया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस ने अप्रैल माह के लिए प्रार्थना की प्रेरिताई हेतु प्रेषित वीडियो संदेश में मौलिक अधिकार एवं उसकी रक्षा करनेवालों के लिए प्रार्थना की है।

संत पापा ने वीडियो संदेश में कहा है-

"मानव के मौलिक अधिकार की रक्षा साहस एवं दृढ़ता की मांग करता है।

मैं गरीबी, अन्याय, रोजगार, भूमि और घर की कमी तथा सामाजिक एवं रोजगार के अधिकार से वंचित किये जाने के खिलाफ सक्रिय संघर्ष का जिक्र कर रहा हूँ।

बहुधा, व्यवहारिक रूप में, मौलिक मानवीय अधिकार सभी के लिए समान नहीं होता।

वहाँ प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के लोग हैं और कुछ लोग छोड़ दिये गये हैं।

जी नहीं, सभी को समान होना चाहिए।

कुछ स्थलों में, लोगों की प्रतिष्ठा की रक्षा करने का अर्थ है जेल जाना, बिना जाँच के भी अथवा झूठी निंदा।

हर मानव प्राणी को पूर्ण विकास करने का अधिकार है, और यह मौलिक अधिकार किसी भी देश के द्वारा इनकार नहीं किया जा सकता।

आइये, हम उन लोगों के लिए प्रार्थना करें जो तानाशाही, अधिकारवादी शासन के अधीन एवं लोकतंत्र के संकट में मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं कि वे अपने त्याग एवं कार्य को प्रचुर फल लाते हुए देख सकें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 April 2021, 21:34