खोज

कलीसिया की आचार्या अविला की सन्त तेरेसा कलीसिया की आचार्या अविला की सन्त तेरेसा 

प्रार्थना ने अविला की सन्त तेरेसा को बनाया एक असाधारण महिला

"मुहेर एक्सेप्शनल", या असाधारण महिला, शीर्षक से कलीसिया की आचार्या, अविला की सन्त तेरेसा की घोषणा की 50 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन को गुरुवार को प्रेषित एक विडियो सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि प्रार्थना ने अविला की सन्त तेरेसा को एक असाधारण महिला बना दिया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): "मुहेर एक्सेप्शनल", या असाधारण महिला, शीर्षक से कलीसिया की आचार्या, अविला की सन्त तेरेसा की घोषणा की 50 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन को गुरुवार को प्रेषित एक विडियो सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि प्रार्थना ने अविला की सन्त तेरेसा को एक असाधारण महिला बना दिया।

इटली स्थित सन्त अविला को समर्पित विश्वविद्यालय में 12 अप्रैल को आरम्भ उक्त अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन 15 अप्रैल को सम्पन्न हुआ।  

अविला की सन्त तेरेसा का समर्पण

सन्त पापा ने कहा कि सन्त तेरेसा कई मायनों में असाधारण एवं उत्कृष्ट महिला थीं। तथापि, उन्होंने कहा, "यह नहीं भुलाया जाना चाहिये कि "इन आयामों में उनकी मान्य प्रासंगिकता उनके लिये महत्वपूर्ण परिणाम से अधिक कुछ नहीं हैः प्रभु के साथ उनका साक्षात्कार, प्रार्थना द्वारा प्रभु के साथ अपनी संयुक्तता को कायम रखने हेतु उनका दृढ़ संकल्प तथा प्रभु द्वारा अर्पित मिशन को भली प्रकार निभाने का मनोरथ, जिसके लिये उन्होंने पूर्ण सादगी के साथ स्वतः को समर्पित कर दिया था।  

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "एक सुधारक के रूप में सन्त तेरेसा का साहस, उनकी रचनात्मकता और उत्कृष्टता "प्रभु की आंतरिक उपस्थिति का फल है।"

पवित्रतामय हेतु द्वितीय वाटिकन महासभा के आमंत्रण का स्मरण दिलाते हुए सन्त पापा ने कहा कि यह आमंत्रण केवल कुछ ही व्यक्तियों अथवा महान हस्तियों के लिये ही सुरक्षित नहीं है अपितु समस्त विश्वासी पवित्रता में जीवन यापन हेतु आमंत्रित हैं।

उदारता में ईश्वर के साथ संयुक्त

सन्त पापा ने स्मरण दिलाया कि सन्त तेरेसा अपनी धर्मबहनों को सचेत किया करती थीं कि प्रार्थना का लक्ष्य, असाधारण अथवा विशेष चीज़ों एवं घटनाओं का, अनुभव पाना नहीं है, अपितु इसका उद्देश्य है उदारता के कार्यों द्वारा प्रभु येसु के साथ संयुक्त होना।  

उन्होंने कहा कि प्रार्थना ने अविला की सन्त तेरेसा को असाधारण, रचनात्मक एवं प्रगतिशील विचारोंवाली महिला बना दिया, उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर हम भी प्रभु ईश्वर से जीवन के हर पग पर प्रार्थना करें तथा ज़रूरतमन्दों की मदद हेतु उदारता के कार्यों में संलग्न होने के द्वारा  मन की शक्ति और सम्बल प्राप्त करें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 April 2021, 11:37