ज्वालामुखी विस्फोट ज्वालामुखी विस्फोट 

सोयफ्रेयर ज्वालामुखी विस्फोट से प्रभावित लोगों के लिए संत पापा की प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने संत भिंसेन्ट और ग्रेनाडाइन्स में ला सोयफ्रेयर ज्वालामुखी विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य एवं एकात्मता व्यक्त की है। कैरेबियन द्वीप राष्ट्र के अधिकारियों ने मानवीय आपदा से बचने के लिए हजारों लोगों को निकालने का आदेश दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 24 अप्रैल 21 (रेई)- वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा प्रेषित पत्र में संत पापा ने सोयफ्रेयर ज्वालामुखी विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया है। यह ज्वालामुखी कैरेबियन द्वीप के संत भिंसेन्ट और ग्रेनाडाइन्स में स्थित है। संत पापा ने विस्थापित लोगों की विशेष रूप से याद की है जिन्हें अपना घर छोड़ना और विपदा की घड़ी में शरण की खोज में अन्यत्र जाना पड़ा है। संत पापा ने राहत कार्य में लगे लोगों के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने सभी लोगों को सर्वशक्तिमान ईश्वर की दया को समर्पित किया है।

ज्वालामुखी में विस्फोट 40 वर्षों से अधिक समय तक सुषुप्त रहने के बाद 9 अप्रैल को शुरू हुआ। सन् 1902 में हुए ज्वालामुखी विस्फोट में करीब 1,680 लोगों की मौत हो गई थी और उसके बाद 1979 के ज्वालामुखी विस्फोट में पहले ही चेतावनी मिल जाने के कारण किसी की मौत की खबर नहीं आयी। अधिकारियों ने वर्तमान आपातकाल के "संभावित विनाशकारी" दायरे के कारण सेंट विंसेंट द्वीप के इस हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है।

कृषि मंत्री साबोतो चेसार ने भोजन असुरक्षा की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "हम कृषि और मत्स्य पालन में तबाही का सामना कर रहे हैं। समस्या ने भोजन सुरक्षा एवं खाद्य संप्रभुता को प्रभावित किया है क्योंकि खाद्य की उपलब्धता अब सवाल के घेरे में है। पूरा गाँव राख से ढका है, घर क्षतिग्रस्त हैं, स्कूल एवं व्यवसाय बंद हैं, फसल और पशु नष्ट हो चुके हैं और शुद्ध जल सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं। राख स्तंभ कई हजार किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया है।" संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल मदद की अपील की है ताकि द्वीप के करीब 1 लाख से अधिक लोगों को मदद दिया जा सके।

सोयफेयर 1,220 मीटर ऊँचा ज्वालामुखी है। स्ट्रेतो ज्वालामुखी चट्टान, राख और अन्य ज्वालामुखी सामग्री की वैकल्पिक परतों से मिलकर बनता है। ये परतें समय के साथ विशिष्ट शंकु-आकार बनाती हैं। परतें वैकल्पिक विस्फोटक और राख उत्पादक विस्फोटों का रिकॉर्ड दिखाती हैं। इन ज्वालामुखियों की अप्रत्याशित प्रकृति उन्हें बेहद खतरनाक बनाती हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 April 2021, 12:49