इटली की संरक्षिका एवं यूरोप की सह-संरक्षिका सियेना की संत कैथरिन इटली की संरक्षिका एवं यूरोप की सह-संरक्षिका सियेना की संत कैथरिन  

संत पापा ने इटली की संरक्षिका संत कैथरिन के पर्व पर संदेश भेजा

संत पापा फ्राँसिस ने एक तार संदेश भेजकर इटली की संरक्षिका एवं यूरोप की सह-संरक्षिका सियेना की संत कैथरिन की याद की। जिसका पर्व 29 अप्रैल को मनाया जाता है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 अप्रैल 2021 (रेई)- संत पापा ने बृहस्पतिवार को एक संदेश भेजकर इटली की संरक्षिका एवं यूरोप की सह-संरक्षिका के पर्व दिवस की याद की।

सियेना की संत कैथरिन दोमनिकन के तीसरे ऑर्डर की सदस्य थीं। उनका निधन 29 अप्रैल 1380 में हुआ था। उनकी संत घोषणा सन् 1461 में संत पापा पियुस द्वितीय ने की थी और सन् 1970 में संत पापा पौल छटवें ने उन्हें कलीसिया की धर्माचार्य घोषित किया। उन्हें विशेष रूप से इसलिए याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने पोप के फ्राँस के अभियोन से रोम लौटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। साथ ही उन्होंने कलीसिया की एकता एवं उसकी रक्षा के लिए लगातार प्रार्थना की थी।   

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा प्रेषित पत्र में संत पापा ने सियेना कोल्ले दी वाल देलसा मोनतालचिनो के कार्डिनल अगुस्तो पाओलो को सम्बोधित करते हुए, वहाँ के अधिकारियों, विश्वासियों एवं समारोह में उपस्थित सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएँ दीं।

कलीसिया एवं मानवता के महान उपहार संत कैथरीना के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने में संत पापा भी उनके साथ सहभागी हुए जो कलीसिया एवं भली इच्छा रखने वाले लोगों का आह्वान करती हैं कि वे सुसमाचारी मूल्यों को अपनायें।

संत पापा ने अपनी आशा व्यक्त की कि संत कैथरिन की संत घोषणा की 560वीं वर्षगाँठ में उनका आदर्श सभी लोगों को एक विश्वास एवं उदारता का आनन्दमय एवं उत्साही साक्ष्य देने के लिए प्रोत्साहित करेगा ताकि प्रेम की सभ्यता को बढ़ावा दिया जा सकेगा।

अंततः, संत पापा फ्राँसिस ने समारोह में भाग लेनेवाले सभी लोगों पर स्वर्गीय आशीष की कामना की एवं सभी विश्वासियों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 April 2021, 18:17