अंबुलेंस के पास खड़े  संत पापा फ्राँसिस  अंबुलेंस के पास खड़े संत पापा फ्राँसिस  

संत पापा ने आर्मेनिया को चिकित्सा उपकरण दान किया

संत पापा फ्राँसिस ने कोविद -19 से लड़ने के लिए आर्मेनिया को चिकित्सा उपकरण के रुप में एक नई एम्बुलेंस दान किया जो कोविद -19 के खिलाफ सबसे आधुनिक मोबाइल चिकित्सा उपकरण और आपातकालीन इकाइयों से सुसज्जित है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

अर्मेनिया, सोमवार 26 अप्रैल 2021 (वाटिकन न्यूज) : रविवार 25 अप्रैल को, अश्टोस्क के काथलिक अस्पताल "रिडेम्प्टोरिस मातेर" में  प्रेरितिक राजदूत  मोन्सिन्योर जोस ए. बेट्टनकोर्ट ने निदेशक माननीय पी. मारियो कुक्कारोल्लो के साथ,  येरेवान की अर्मेनियाई काथलिक समुदाय की भागीदारी में, कोविद-19 रोगियों की देखभाल के लिए कुछ चिकित्सा आपूर्ति पर आशीष दिया। यह अर्मेनिया की कलीसिया के लिए पापा फ्राँसिस का एक उपहार है।

रविवार 25 अप्रैल को पवित्र मिस्सा समारोह के बाद कनकर के अर्मेनियाई काथलिक परिसर में एक नई एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया, जो कोविद-19 के खिलाफ सबसे आधुनिक मोबाइल चिकित्सा उपकरण और आपातकालीन इकाइयों से सुसज्जित है। काथलिक स्वास्थ्य निदेशालय ने कोविद-19 वायरस से संक्रमित कई रोगियों के परीक्षण और उपचार के लिए अतिरिक्त चिकित्सा उपकरणों का भी अधिग्रहण किया है। 2020 की शुरुआत में, अस्पताल को जॉर्जिया और आर्मेनिया के कारितास से पंखे उपहार में मिले।

नया उपहार "गुड समारिटन फाउंडेशन" (समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय विभाग) और प्रेरितिक दूतावास के संयुक्त प्रयास द्वारा सुविधाजनक बनाया गया। परमधर्मपीठ का संगठन "गुड समारिटन फाउंडेशन", कई प्रसिद्ध काथलिक संगठनों में से एक है, जो अन्य कलीसियाई संस्थानों के साथ तालमेल में मानवीय जरूरतों की पूर्ति हेतु प्रयासरत रहता है।

अश्टोस्क में रेडेम्प्टोरिस मातेर हॉस्पिटल संत कैमिलस डी लेलिस के पुरोहितों द्वारा चलाया जाता है, जो 25 वर्षों से धार्मिक समर्पण के साथ दक्षिणी काकेशस क्षेत्र में रोगियों की देखभाल और सहायता कर रहे हैं। अस्पताल सक्षम लोगों के लिए मामूली कीमत पर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है और गारंटी देता है, अन्यथा यह मुफ्त सेवा प्रदान करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 April 2021, 14:51