इताली काथलिक एकेशन समुदाय के सदस्य सन्त पापा फ्राँसिस के साथ , तस्वीर 2019 इताली काथलिक एकेशन समुदाय के सदस्य सन्त पापा फ्राँसिस के साथ , तस्वीर 2019 

इताली काथलिक एक्शन लोकधर्मी समुदाय को सन्त पापा का सन्देश

इटली स्थित "काथलिक एक्शन" नामक लोकधर्मी समुदाय की कार्यकारी समिति के सदस्यों से मुलाकात कर शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि हमारी काम करने के शक्ति ईश्वर से प्रवाहित होती है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): इटली स्थित "काथलिक एक्शन" नामक लोकधर्मी समुदाय की कार्यकारी समिति के सदस्यों से मुलाकात कर शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि हमारी काम करने के शक्ति ईश्वर से प्रवाहित होती है।

सेवा का श्रेय ईश्वर को दें  

उन्होंने कहा कि "काथलिक एक्शन" लोकधर्मी समुदाय सराहनीय सेवाकार्य में संलग्न है तथापि, वह यह कदापि न भूले कि सभी कार्यों का स्रोत प्रभु ईश्वर हैं। प्रभु ईश्वर ही हमें भले कर्मों में लगने की कृपा प्रदान करते तथा अन्यों की सेवा करने में समर्थ बनाते हैं। सन्त पापा ने कहा कि यह आवश्यक है कि हम यह स्मरण रखें कि जो भी लोकोपकारी कार्य हम करते हैं उसका श्रेय हमें नहीं बल्कि ईश्वर को जाता है, जिनसे सबकुछ उत्पन्न हुआ और जो सब समय सृष्टि की देखभाल करते हैं।  

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि कोविद -19 महामारी ने हमारी कई योजनाओं पर पानी फेर दिया है, तथापि ईश्वर एवं उनकी सृजनात्मक शक्ति पर भरोसा कर हम मनुष्यों के कल्याण हेतु कुछ करने में सक्षम बन सकेंगे तथा इस कठिन दौर से गुज़र रहे व्यक्तियों की सहायता को आगे आ सकेंगे।

उदारता और समर्पण

सन्त पापा ने कहा कि उदारता तथा उदारतापूर्वक स्वतः का समर्पण "काथलिक" एक्शन की विशेषता है। उन्होंने कहा कि जो मिशनरी उत्साह आपको अन्यों की सेवा के लिये प्रोत्साहन देता है वह कोई विजय पताका नहीं है अपितु ईश्वर का वरदान है, अस्तु "काथलिक एक्शन" समुदाय के सदस्य इस परिपक्व वरदान को ग्रहण कर अपने-अपने स्थानीय समुदायों के बीच भाईचारे को बढ़ाकर उनकी सेवा करें तथा ज़िम्मेदारी के साथ उनके बीच सुसमाचार की उदघोषणा करें।  

सन्त पापा ने कहा कि "काथलिक" शब्द जो आपके समुदाय का शीर्षक एवं पहचान है स्पष्टतया दर्शाता है कि कलीसिया के मिशन की कोई सीमा नहीं है। येसु ख्रीस्त ने अपने शिष्यों से सभी को उनके कृपामय जीवन में भागीदान बनने के लिये आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि इसीलिये "काथलिक" शब्द का अर्थ है अन्यों का पड़ोसी बनना और पड़ोसी होने के नाते उनकी हर सम्भव सहायता करना।   

सन्त पापा ने कहा कि कोविद महामारी से उत्पन्न गहन पीड़ा के समय में "काथलिक एक्शन" समुदाय के सभी सदस्य अपने मिशन को याद करें तथा सर्वाधिक कमज़ोर, बीमार एवं समाज में हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों की मदद कर सबके बीच प्रेम, न्याय एवं शांति की स्थापना का प्रयास करें।  

     

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 April 2021, 11:38