संत पापा फ्राँसिस और राजदूत श्रीमती एलीटे डेल कारमेन ओर्टेगा सोमाएयोर संत पापा फ्राँसिस और राजदूत श्रीमती एलीटे डेल कारमेन ओर्टेगा सोमाएयोर 

निकारगुआ के नये राजदूत का प्रत्ययपत्र संत पापा ने किया स्वीकार

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन में निकारगुआ के नये राजदूत श्रीमती एलीटे डेल कारमेन ओर्टेगा सोमाएयोर से मुलाकात की और उनका प्रत्ययपत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 24 अप्रैल 2021 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 24 अप्रैल को वाटिकन में निकारगुआ के नये राजदूत श्रीमती एलीटे डेल कारमेन ओर्टेगा सोमाएयोर का स्वागत किया और राजदूत श्रीमती एलीटे ने अपना प्रत्ययपत्र संत पापा को प्रस्तुत किया और संत पापा ने इसे स्वीकार किया।

 बायोडेटा

निकारागुआ के नये राजदूत श्रीमती एलीटे डेल कारमेन ओर्टेगा सोमाएयोर का जन्म 1 जुलाई, 1953 को मनागुआ में हुआ था। उन्होंने निकारागुआ के नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी (यीएनएएन) से मनोविज्ञान में स्नातक किया, जहाँ उन्होंने सम्मोहन में विशेषज्ञता हासिल की।

इन्होंने निम्नलिखित पदों पर अपनी सेवा दी हैं:

इन्होंने 1979 से 1980 तक निकारागुआ के नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी में मनोवैज्ञानिक, 1980 से 1982 तक एकेडेमिया डी पोलिसिया वाल्टर मेंडोज़ा में मनोवैज्ञानिक, 1982 से 1983 तक फ्लोरिला टोरुनो में यातायात नियामकों के स्कूल के निदेशक, 1990 से 1992 तक जिम्बाब्वे में दूतावास कांसुलर कार्यों के साथ प्रथम सचिव, 1994 से 2010 तक एल कारमेन अंडरटेकर्स के महाप्रबंधक, 2011 से 2019 तक ईरान में दूतावास प्रशासनिक कर्मचारी और 2020 से अबतक तक वाटिकन में निकारगुआ दूतावास के मंत्री पार्षद के रुप में अपनी सेवा प्रदान की हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 April 2021, 15:14