खोज

वाटिकन स्थित पौल षष्टम भवन वाटिकन स्थित पौल षष्टम भवन  

सन्त पापा के नाम दिवस पर रोम के निर्धनों को वैक्सीन

सन्त पापा फ्राँसिस के नाम दिवस पर रोम के निर्धनों को कोविद-19 विरोधी वैक्सीन मुहैया कराई गई। सन्त पापा का नाम होर्हे यानि जॉर्ज है तथा 23 अप्रैल को सन्त जॉर्ज का पर्व दिवस मनाया जाता है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस के नाम दिवस पर रोम के निर्धनों को कोविद-19 विरोधी वैक्सीन मुहैया कराई गई। सन्त पापा का नाम होर्हे यानि जॉर्ज है तथा 23 अप्रैल को सन्त जॉर्ज का पर्व दिवस मनाया जाता है।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय भिक्षादान समिति के दानाध्यक्ष कार्डिनल कॉनराड क्रायेस्की ने गुरुवार को एक वकतव्य जारी कर बताया कि 23 अप्रैल को सन्त जॉर्ज के पर्व तथा सन्त पापा फ्राँसिस के नाम दिवस के अवसर पर, वाटिकन के पौल षष्टम भवन में, रोम के 600 निर्धन व्यक्तियों को कोविद-19 विरोधी वैक्सीन मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि सन्त पापा के नाम दिवस के दिन एक बार फिर कलीसिया के परमाध्यक्ष का ध्यान निर्धनों एवं ज़रूरतमन्दों के प्रति अभिमुख होगा।  

नाम दिवस का समारोह

कार्डिनल क्रायेस्की ने बताया कि जिन 600 व्यक्तियों को शुक्रवार को वैक्सीन दी जा रही है वे रोम के उन 1400 निर्धनों में से हैं जिन्हें पास्का महापर्व से पूर्व वैक्सीन दी जाना शुरु किया गया था।

कार्डिनल महोदय ने बताया कि शुक्रवार को वैक्सीन प्राप्त करनेवाले व्यक्ति सन्त पापा फ्राँसिस के नाम दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे एक अप्रत्याशित समारोह का भी हिस्सा बनेंगे।

ग़ौरतलब है कि सन् 2020 में सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने नाम दिवस पर रोमानिया के अस्पतालों में श्वासयंत्रों की आपूर्ति कराई थी, जो उस समय कोविद-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित था।      

दुर्बलों के प्रति एकात्मता  

निर्धनों एवं बेघर लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने का कार्यक्रम वाटिकन ने जनवरी माह में आरम्भ किया था। इस कार्यक्रम के तहत सबसे पहले 60 वर्ष से अधिक उम्रवाले उन लोगों को वैक्सीन प्रदान की गई थी जिनकी पहुँच इटली के स्वास्थ्य सुरक्षा निकाय तक नहीं थी।

कार्यक्रम के तहत लगभग 1400 निर्धनों एवं बेघर लोगों को वैक्सीन प्रदान की जा रही है, इनमें मदर तेरेसा के मिशनरी धर्मसंघ, सन्त इजिदियो समुदाय तथा मेदीचीना सोलीदाले नामक लोकोपकारी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी आश्रमों के सदस्य शामिल हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 April 2021, 11:11