संत पापा  फ्राँसिस और क्यूबा के नये राजदूत श्री रेने जॉन मुहिका कातेलार  संत पापा फ्राँसिस और क्यूबा के नये राजदूत श्री रेने जॉन मुहिका कातेलार  

संत पापा ने क्यूबा के राजदूत का प्रत्यय पत्र किया स्वीकार

संत पापा ने क्यूबा के नये राजदूत श्री कातेलार से मुलाकात की और उनका प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 29 मार्च 2021 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 29 मार्च को वाटिकन में क्यूबा के नये राजदूत श्री रेने जॉन मुहिका कातेलार से मुलाकात की और उनका प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

नये राजदूत का परिचय

श्री रेने जॉन मुहिका कातेलार का जन्म 24 नवम्बर 1948 में हुआ। वे शादी शुदा हैं और उनकी तीन संतान हैं। उन्होंने हवाना विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की डिग्री तथा विदेश नीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

उन्होंने अनेक देशों में राजनायिक पदों पर अपनी सेवा दी हैः

- अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग और युवा कम्युनिस्ट संघ के अधिकारी (1967-1969)

- विदेश मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सम्मेलनों के लिए विशेषज्ञ (एमएई) (1969-1970)

- संयुक्त राष्ट्र में स्थायी मिशन में राजनयिक अटैच (1970-1973)

- एमएफए के उत्तरी अमेरिकी निदेशालय में विशेषज्ञ। (1973-1977)

- संयुक्त राज्य अमेरिका में क्यूबा इंटरेस्ट सेक्शन के दूसरे सचिव (1977-1979)

- संयुक्त राज्य अमेरिका में क्यूबा इंटरेस्ट सेक्शन के पहले सचिव (1979-1982)

- संयुक्त राज्य अमेरिका में क्यूबा इंटरेस्ट सेक्शन के सलाहकार (1982-1986)

- संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंधों पर पश्चिमी गोलार्ध के प्रभारी, उप विदेश मंत्री के सलाहकार (1987-1990)

- संयुक्त राष्ट्र में स्थायी मिशन में मंत्री परामर्शदाता (1990-1993)

- संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बहुपक्षीय और संबंधों पर विदेश मामलों के मंत्री के सलाहकार (1993-1996)

- बेल्जियम के साम्राज्य में राजदूत, लक्ज़मबर्ग और यूरोपीय संघ का ग्रैंड डची (1996-2002)

- अफ्रीका कैरेबियाई और प्रशांत समूह के राजदूतों की समिति के पर्यवेक्षक (1998-2000)

- अफ्रीका कैरिबियन और प्रशांत समूह के राजदूतों की समिति के सदस्य (2000-2002)

- राजदूत, यूरोप के एमएफए के उप निदेशक (2002-2005)

- फ्रांस में राजदूत, चार्जे डी'एफ़ेयर (2004)

- ग्रेट ब्रिटेन और यूनाइटेड किंगडम के राजदूत (2005-2010)

- राजदूत, संयुक्त राज्य विदेश मामलों के लिए निदेशालय के विश्लेषण के समन्वयक (2010-2013)

- जर्मनी के संघीय गणराज्य में राजदूत (2013-2017)

- राजदूत, संयुक्त राज्य महानिदेशालयमें विदेश नीति के मुद्दों पर विशेषज्ञ,  एमएइ (2017-2020)

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 March 2021, 16:18