सिस्टर एलेसांद्रा स्मेरिल्ली सिस्टर एलेसांद्रा स्मेरिल्ली 

सलेसियन धर्मबहन मानव विकास विभाग की उप-सचिव नियुक्त

संत पापा फ्राँसिस एक सलेसियन अर्थशास्त्री को समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग में उप-सचिव नियुक्त किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 24 अप्रैल 2021 (रेई) : जानी-मानी अर्थशास्त्री सिस्टर एलेसांद्रा स्मेरिल्ली, ख्रीस्तियों की सहायिका माता मरियम की पुत्रियों के धर्मसमाज की सदस्य हैं। इस धर्मसमाज को आमतौर पर सलेसियन डॉन बॉस्को के रूप में जाना जाता है। बुधवार को, संत पापा फ्राँसिस ने समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग में उप-सचिव के रूप में सिस्टर स्मेरिल्ली को नियुक्त किया।

1974 में इटली के वास्टो में जन्मी, सिस्टर स्मेरिल्ली कोविद -19 के लिए बनी वाटिकन कमीशन और इकोनॉमी टास्कफोर्स के समन्वयक के रूप में सहायता कर रही है। अपने काम में उसने सुसमाचार के मूल्यों और अच्छे अर्थशास्त्र को एक साथ लाने के महत्व को रेखांकित किया है, साथ ही महामारी से उत्पन्न संकट से बेहतर ढंग से उबरने के लिए परमधर्मपीठ की प्रतिबद्धता में सहायता की है।

सिस्टर स्मेरिल्ली  रोम में ला सपिएन्जा विश्वविद्यालय से राजनीतिक अर्थव्यवस्था में डॉक्टरेट और नॉर्विच (ग्रेट ब्रिटेन) में ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी है। वे रोम में शैक्षिक विज्ञान "औक्सिलियम" के पोंटिफिकल संकाय में राजनीतिक अर्थव्यवस्था की प्रोफेसर भी हैं।

कलीसिया के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें इटली के काथलिकों के "सोशल वीक्स" की वैज्ञानिक और आयोजन समिति का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।  2019 से वे वाटिकन सिटी के लिए पार्षद रही हैं और मार्च 2020 से संत पापा फ्राँसिस द्वारा स्थापित कोविद -19 के लिए वाटिकन कमीशन के इकोनॉमी टास्क फोर्स की समन्वयक हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 March 2021, 14:55