सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा के लिये प्रतीक्षारत ईराक सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा के लिये प्रतीक्षारत ईराक 

5-8 मार्च सन्त पापा फ्राँसिस ईराक में

रोम के स्थानीय समयानुसार, शुक्रवार प्रातः 07 बजे, काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु, सन्त पापा फ्राँसिस 05 से 08 मार्च तक ईराक में अपनी प्रेरितिक यात्रा के लिये वाटिकन से रवाना हो गये।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): रोम के स्थानीय समयानुसार, शुक्रवार प्रातः 07 बजे,  काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु, सन्त पापा फ्राँसिस 05 से 08 मार्च तक ईराक में अपनी प्रेरितिक यात्रा के लिये वाटिकन से रवाना हो गये।  

वाटिकन विज्ञप्ति

वाटिकन ने एक प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि रोम के फ्यूमीचीनो अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जाने से पूर्व वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक प्रासाद में सन्त पापा फ्राँसिस ने, परमधर्मपीठीय भिक्षादान समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कॉनराड क्रायेस्की के नेतृत्व में, हाल के वर्षों में ईराक से इटली आये शरणार्थियों की देख-रेख करनेवाले, काथलिक लोकोपकारी संगठन सन्त इजिदियो सन्त इजिदियो के 12 प्रतिनिधियों से मुलाकात कर प्रार्थना की।  

ईराक में सन्त पापा फ्राँसिस की यह पहली तथा इटली से बाहर उनकी 33 वीं प्रेरितिक यात्रा है, जिसमें वे ईराक की राजधानी बगदाद तथा पिता अब्राहम की जन्म और कर्मभूमि माने जानेवाले ऊर शहर सहित मोसुल, काराकोश एवं एबरिल शहरों का दौरा कर, सशस्त्र संघर्ष एवं आईएसएस के आतंकवादियों के उत्पीड़न के शिकार बने तथा वर्षों के राजनैतिक उथल-पुथल से थक चुके, ईराकी ख्रीस्तीयों से मुलाकात करेंगे।    

ईराक यात्रा का उद्देश्य

सन्त पापा फ्राँसिस की 5 से 8 मार्च तक की ईराकी प्रेरितिक यात्रा का उद्देश्य यहाँ के संकटग्रस्त ईसाइयों के विश्वास को मज़बूत करना तथा मुस्लिम जगत के साथ वाटिकन द्वारा आरम्भ पुल-निर्माण प्रयासों को आगे बढ़ाना है।

रोम समयानुसार शुक्रवार को प्रातः साढ़े सात बजे सन्त पापा फ्राँसिस का विमान रोम के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे फ्यूमीचीनो से बगदाद के लिये रवाना हुआ था तथा दोपहर दो बजे राजधानी बगदाद पहुँच रहा है। रोम और बगदाद के समय में दो घण्टों का अन्तर है।

बगदाद हवाई अड्डे पर ईराक के प्रधान मंत्री मुस्तफ़ा अल कादिमी द्वारा देश में पधारे खास मेहमान का हार्दिक स्वागत और प्रधान मंत्री से औपचारिक मुलाकात के उपरान्त आधिकारिक स्वागत समारोह का आयोजन है। तदोपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस बगदाद स्थित राष्ट्रपति भवन में ईराक के राष्ट्रपति बरहाम साली से औपचारिक मुलाकात करेंगे तथा ईराकी उच्चाधिकारियों, कूटनीतिज्ञों, बुद्धिजीवियों एवं नागर समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर, उन्हें अपना सन्देश प्रदान करेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 March 2021, 11:18