पानामा में कोविद का टीका लगाता हुआ एक स्वास्थ्य कर्मी पानामा में कोविद का टीका लगाता हुआ एक स्वास्थ्य कर्मी 

पनामा में कोविद संकट से जूझते लोगों के प्रति संत पापा की निकटता

संत पापा फ्राँसिस ने पानामा के लोगों को एक संदेश भेजा। वहाँ कई स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया जा रहा हैं जो चल रहे स्वास्थ्य आपातकाल से प्रभावित थे और ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 29 मार्च 2021 (रेई) : कोविद 19 महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य नायकों को मान्यता देने के समारोह में, विशेष रूप से कोविद  से मरने वालों के लिए, पनामा के महाधर्माध्यक्ष, जोस डोमिंगो उलोआ ने इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस का संदेश पढ़ा, जहां संत पापा ने अपनी "आध्यात्मिक निकटता" व्यक्त की। संत पापा प्रभु से याचना करते हैं कि वे पानामा के लोगों के आम प्रयासों में और सभी संस्थानों को समर्थन प्रदान करें जिससे कोरोना प्रभवित मरीजों की भली भांति सेवा की जा सके। संत पापा ने उन्हे अपना प्रेरितिक आशीर्वीद प्रदान किया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन के द्वारा हस्ताक्षरित संदेश में, संत पापा ने सभी मृतक पीड़ितों  और उनके परिवारों को "ईश्वर की असीम दया और धन्य कुवांरी माता मरियम के मातृत्व" के सिपुर्द किया।

111 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत

अपनी ओर से महाधर्माध्यक्ष जोस ने स्वास्थ्य कर्मियों का जिक्र करते हुए, जीवन को बचाने के मिशन में उनकी "महान मानवता और देशभक्ति की एक महान भावना" पर प्रकाश डाला। देश में कोविद -19 के पहले मामले का पता चलने के बाद से अब तक 111 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो चुकी है।

महाधर्माध्यक्ष जोस ने उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि इस समय की महामारी में देश और देशवासियों के प्रति इतने सारे गुमनाम नायकों के समर्पण को उजागर करने की आवश्यकता है। कलीसिया ने धीरे-धीरे उन्हें पहचान लिया है, लेकिन अभी भी कई लोग हैं जिन्हें सार्वजनिक रूप से पहचाना जाना बाकी है।

कोविद के इस अदृश्य शत्रु से सामना हुआ, जिसके कारण पनामा में 6,046 लोगों की मृत्यु हुई, महाधर्माध्यक्ष जोस ने बताया कि "हम ईश्वर की जरूरत में खुद को पहचानने से डरते नहीं हैं और उनके पास जाने की आशा रखते हैं। मृत्यु की वास्तविकता जो हमें यह बताती है कि हम आत्मनिर्भर नहीं हैं, हमें प्रभु की आवश्यकता है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य के मंत्री फ्रांसिस्को सुक्रे ने कहा, "स्वास्थ्य मंत्रालय, कोविद ​​-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान, सभी मृत स्वास्थ्य कर्मियों के विलाप पर रोक लगाता है, यह उन सभी सहयोगियों को श्रद्धांजलि देने का समय है, जिन्होंने पानामा के लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने जीवन को सम्मान के साथ अर्पित किया है।"

24 मार्च को आयोजित इस समारोह के दौरान, धार्मिक समुदाय के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा मृतकों की याद में एक पट्टिका का अनावरण किया गया था।

कोविद-19 की वजह से जान गंवाने वाले 6 हजार से अधिक लोगों को याद में देश के 15 क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशकों को गुआकान के पौधे भी दिए गए।

पनामा में कोविद -19

महामारी के फैलने के बाद से अब तक पनामा में कोविद -19 मामलों की पुष्टि 353,000 से अधिक हो चुकी है और वर्तमान में लगभग 4,900 सक्रिय मामले हैं। देश ने जनवरी में कोविद -19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की और टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 March 2021, 15:45