राख बुधवार को सिर पर राख डालते हुए संत पापा राख बुधवार को सिर पर राख डालते हुए संत पापा 

आज हम राख प्राप्त करने के लिए अपना सिर झुकाते हैं, संत पापा

संत पापा ने राख बुधवार को चार ट्वीट कर चालीसा काल में सभी काथलिकों को अपने विश्वास को नवीनीकृत करने और ईश्वर की ओर लौटने के लिए प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 17 फरवरी 2021 (रेई) : काथलिक कलीसिया राख बुधवार के दिन से चालीसा काल में प्रवेश करती है। इस दिन संत पापा ने सभी ख्रीस्तियों को अपने विश्वास को नवीवीकृत करने और ईश्वर के प्रेम को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

1ला ट्वीट

पहले ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा,ʺ मनपरिवर्तन के इस काल के दौरान, हम अपने विश्वास को नवीनीकृत करते हैं, आशा के "जीवित जल" से आकर्षित होते हैं और खुले दिल से ईश्वर के प्रेम को प्राप्त करते हैं, जो हमें मसीह में भाई-बहन बनाता है।ʺ # चालीसा

2रा ट्वीट

संत पापा ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ʺअब हम अपनी चालीसा यात्रा को शुरू कर रहे हैं, जो नबी योएल के शब्दों के साथ शुरु होता है। वे उस मार्ग को इंगित करते हैं जिसका हम अनुसरण करते हैं। हम एक निमंत्रण सुनते हैं जो ईश्वर की ओर से आता है:"पूरे हृदय से मेरे पास लौट आओ।" (योएल 2:12) चालीसा ईश्वर की ओर वापसी की एक यात्रा है।ʺ

3रा ट्वीट

संत पापा ने तीसरे ट्वीट में लिखा, ʺआज हम राख प्राप्त करने के लिए अपना सिर झुकाते हैं। चालीसा हमें विनम्र होकर झुकाता है खुद को झुकाता और दूसरों के सामने झुकाता है। चालीसा यह महसूस कराता है कि मुक्ति महिमा की ओर चढ़ना नहीं अपितु प्रेम में उतरना है। यह अपने में नम्र बनना है।ʺ

4था ट्वीट

चौथे ट्वीट में संत पापा ने लिखा, ʺआइए, हम पवित्र आत्मा, जीवन दाता, उस अग्नि की ओर लौटें जो हमारी राख को पुनर्जीवित करता है। आइए, हम एक बार और पवित्र आत्मा से प्रार्थना करें और स्तुति की अग्नि को पुनः प्राप्त करें, जो विलाप और त्याग की राख को नष्ट करता है।ʺ # चालीसा

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 February 2021, 15:55