गाँधीजा, प्रेम निवास कुष्ठरोग केंद्र  गाँधीजा, प्रेम निवास कुष्ठरोग केंद्र  

कुष्ठ रोग के खिलाफ एकजुट प्रयास करने हेतु संत पापा की अपील

विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर, संत पापा फ्राँसिस ने कुष्ठ रोग से निपटने के अपने प्रयासों को एकजुट करने के लिए विश्व नेताओं से आह्वान किया, जिसे हैनसेन रोग के रूप में भी जाना जाता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 01 फरवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने हैनसेन रोग से पीड़ित सभी लोगों के लिए अपनी निकटता व्यक्त की, जिन्हें कुष्ठ रोगी के रूप में जाना जाता है। विश्व कुष्ठ रोग दिवस प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है ताकि इस रोग से पीड़ित लोगों की स्थिति के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़े।

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के बाद मिशनरियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को इस बीमारी से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोविद -19 महामारी ने उन लोगों के लिए स्वास्थ्य के अधिकार की रक्षा करने की आवश्यकता की पुष्टि की है जो सबसे नाजुक हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि "राष्ट्रों के नेता हैनसेन रोग से पीड़ित लोगों के इलाज और उनके सामाजिक समावेश के लिए उनके प्रयासों को एकजुट करेंगे।"

"कुष्ठ रोग का खात्मा"

इस वर्ष के कुष्ठ रोग दिवस का विषय "कुष्ठ रोग का खात्मा" है। इस दिवस के अवसर पर एक संदेश में, समग्र मानव विकास हेतु बने परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन ने कहा, “इस दिवस का महान उद्देश्य चिकित्सा वास्तविकता से शुरू होता है कि कुष्ठ रोग ठीक होने वाला रोग है; लेकिन कुष्ठरोग को खत्म करना चिकित्सा संघर्ष से अधिक है। यह उस सामाजिक कलंक को भी खत्म करने का प्रयास करता है और समाज की मुख्य धारा में व्यक्ति को फिर से वापस लाने का प्रयास है ”

संत लूकस रचित सुसमाचार में येसु द्वारा एक कोढ़ी को चंगा करने की घटना को याद करते हुए, कार्डिनल टर्कसन ने उल्लेख किया कि शारीरिक चंगाई के साथ साथ, प्रभु "मानव गरिमा को भी स्थापित करते हैं।" उन्होंने कहा, "जब कलीसिया ईश्वर की महान मुक्ति उपहार की बात करती है, तो वह उपहार सार्वभौमिक और अभिन्न दोनों है। ईश्वर सभी लोगों और पूरे व्यक्ति को चंगा करने की इच्छा रखते हैं। अभिन्न स्वास्थ्य में व्यक्तिगत और सामाजिक आयाम शामिल हैं, साथ ही साथ व्यक्ति की शारीरिक और आध्यात्मिक प्रकृति दोनों शामिल हैं।”

कार्डिनल टर्कसन ने उन सभी के प्रति हृदय से सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए अपने संदेश को समाप्त किया, जिन्होंने खुद को 'कुष्ठ रोग' के लिए समर्पित कर दिया और हेन्सन की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए चिकित्सा और आशा की पेशकश की।" उन्होंने कहा, वे हमें बहुत ही व्यावहारिक तरीके से दिखाते हैं, कि कुष्ठ रोग को ठीक किया जा सकता है, इस बीमारी के बारे समाज में प्रचलित कलंक और अज्ञानता को समाप्त किया जा सकता है और यह कि मानसिक स्वास्थ्य मनुष्य के अभिन्न स्वास्थ्य का एक अनिवार्य हिस्सा है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 February 2021, 14:31