माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 27 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : मंगलवार को संत पापा फ्राँसिस ने 9 जनवरी को कोविद संबंधी कारणों से निधन हुए अपने निजी चिकित्सक, फबरीज़ियो सोकोर्सी के अंतिम संस्कार में भाग लिया।
वाटिकन प्रेस कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोपहर को, संत पापा फ्राँसिस डॉक्टर सोकोर्सी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वाटिकन के सांता मारिया रेजिना देल्ला फमिलिया गिरजाघर गए। कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने अंतिम संस्कार पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया।
78 वर्षीय डॉक्टर फब्रीजियो सोकोर्सी की कोविद -19 के कारण हुई जटिलताओं से मृत्यु हो गई।
उन्हें कैंसर के कारण 26 दिसंबर को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन नए कोरोनावायरस के कारण "फुफ्फुसीय जटिलताओं" के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
2015 से डॉक्टर सोकोर्सी संत पापा फ्राँसिस के निजी चिकित्सक थे। उन्होंने वाटिकन के स्वास्थ्य सेवा विभाग के सलाहकार और संत प्रकरण के लिए परामर्शदाता-चिकित्सक के रूप में भी काम किया था।
चिकित्सा सेवा के अपने वर्षों के दौरान, वे रोम के संत कमिलो-फोरलानिनी अस्पताल में हेपेटोलॉजी वार्ड के प्रमुख चिकित्सक और यकृत रोगों, पाचन तंत्र और पोषण विभाग के निदेशक थे। उन्होंने नगरपालिका और क्षेत्रीय मेडिकल स्कूलों में रोगक्षमता विज्ञान (इम्यूनोलॉजी) भी पढ़ाया।