माग्रेट सुनीता मिंज–वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 6 जनवरी 2021 (रेई) : 6 जनवरी प्रभु प्रकाश के महोत्सव के दिन है। इस दिन पूर्व से तीन ज्योतिषियों ने बालक येसु को सोना, लोबान और गंधरस का उपहार चढ़ाया और उनकी आराधना की। संत पापा फ्राँसिस ने तीन ट्वीट कर सभी विश्वासियों को ईश्वर की सही रुप से पूजा आराधना करने के लिए प्रेरित किया।
पहला ट्वीट
पहले ट्वीट में संत पापा ने लिखा, ʺप्रभु की उपासना करने के लिए, हमें सबसे पहले “अपनी आँखों को ऊपर उठाना” होगा। खुद को उन काल्पनिक दर्शकों से कैद नहीं होने देना चाहिए, जो आशा को दबाता है। हम इस बात से अवगत हैं कि प्रभु हमारी परेशानियों से अवगत हैं, हमारी प्रार्थनाओं के प्रति चौकस हैं और जो आँसू हम बहाते हैं, उसके प्रति भी वे उदासीन नहीं हैं।ʺ
दूसरा ट्वीट
दूसरे टवीट में संत पापा ने लिखा, ʺआराधना के मनोभाव की ओर पहला कदम "हमारी आँखें ऊपर उठाना" है। जब हम ईश्वर के सामने अपनी आँखें उठाते हैं, तो जीवन की समस्याएं दूर नहीं होती हैं, लेकिन हम निश्चित महसूस करते हैं कि प्रभु हमें उनसे निपटने की ताकत देते हैं।ʺ
तीसरा ट्वीट
तीसरे टवीट में संत पापा ने लिखा, ʺज्योतिषियों की तरह, हम भी मसीह द्वारा मोहित, आकर्षित, निर्देशित, प्रकाशित और परिवर्तित होने की अनुमति देने के लिए बुलाये गये हैं। वे हमारे विश्वास की यात्रा हैं। ईश्वर हमें प्रार्थना और दया के कार्यों के माध्यम से लगातार अपने नए आनंद और आश्चर्य से भर देते हैं।ʺ